विवाह लगने के बाद मंगेतर पर दूसरे युवक से सम्बन्ध होने था शक
अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अमीनपुर के पुरौव्वा में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला और उसकी मंगेतर खून से लथपथ हालत में मिली जिसे महामाया मेडिकल कालेज भेज दिया गया। युवक की हत्या व आत्महत्या को लेकर पूरा प्रकरण संदिग्ध बना गया। पुलिस कप्तान ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया।
चर्चा के अनुसार प्रतिभा पुत्री रमेश कुमार निवासी अमीनपुर थाना इब्राहिमपुर का विवाह अहिरौली थानाक्षेत्र के अभिषेक के साथ तय था लेकिन अभिषेक को शक था कि उसकी मंगेतर किसी अन्य के प्रेम प्रसंग में संलिप्त है। इस बात को लेकर शुक्रवार की शाम अभिषेक कुमार पुत्र राजन अपनी ससुराल पहुंचा और इसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिस दौरान परिजनों और युवक के बीच हाथापाई हुई जिसमें युवती के गले पर ब्लेड लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद की जो कहानी सामने आई वह चौंकाने वाली है क्योंकि पुलिस को कुछ ही देर बाद सूचना प्राप्त होती है कि एक युवक फंदे से लटका हुआ है साथ ही चाकू बाजी की भी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जो तथ्य सामने आ रहे हैं वह युवक की हत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं हालांकि यह पुलिस की जांच में स्पष्ट हो जाएगा।
घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक निर्देश पर शुभम कुमार क्षेत्राधिकार टाण्डा द्वारा हत्या समेत अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।