WhatsApp Icon

जनपद में पहली हुई मण्डल स्तरीय अधिकारियों की बैठक – कमिश्नर ने की समीक्षा

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह जनवरी 2023 की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया।

जिसमें मण्डल के सभी जनपदो के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों के साथ आयोजित की गयी। बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, टीकाकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,परिवार नियोजन, दवाओं की उपलब्धता, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्थिति, ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण की स्थिति, अमृत योजना-जलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन (नगरी) खुले में शौच से मुक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, रिक्त दुकानों का व्यवस्थापन, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, पेंशन योजनाएं, सामाजिक वनीकरण, दुग्ध समितियों का गठन एवं पुनर्गठन, गन्ना मूल्य भुगतान, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्ति करण, कौशल विकास मिशन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन योजना, सहकारी देयो एवं एनपीए से वसूली सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा बिंदुवार की गई। बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड सभी जिलों में पात्रो के शत प्रतिशत बनाये जायें तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन कार्यो के सम्बंध में उन्होंने कहा कि जो कार्य अधूरे है उन्हें पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करे तथा सभी जिलाधिकारी जनपदों में बनाये जा रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में उपलब्ध सुविधाओं की चेकलिस्ट बनाकर उनकी जांच कराकर यह सुनिश्चित कर लें कि सभी सुविधायें आम जनमानस को प्राप्त हो रही है। मंडलायुक्त महोदय द्वारा लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान कार्यों में धीमी प्रगति पाई गई संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ हर हाल में दिया जाय। उन्होंने पंचायती राज विभाग के द्वारा कराये जा रहे कार्यो यथा-सामुदायिक शौचालय कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, मनरेगा की समीक्षा की। खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यो की समीक्षा की। राजस्व कार्यो एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2022- 23 के अंतर्गत नियत कार्यों को समय से पूरा कराने हेतु मंडलायुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी सुल्तानपुर रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर आदि के अतिरिक्त मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता गण, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एवं अन्य सहायक निदेशक गण व मण्डल स्तरीय अधिकारी, जिला विकास अधिकारी अंबेडकर नगर, जिला सूचना अधिकारी अंबेडकर नगर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

अन्य खबर

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

दरगाह किछौछा में इंसानियत की मिसाल: 300 जरूरतमंदों को कंबल भेंट कर दिया सेवा भाव का संदेश

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.