WhatsApp Icon

मकतब इस्लामिया का दूसरा वार्षिक जलसा व दस्तारबंदी कार्यक्रम सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 


अयोध्या/फैज़ाबाद: जनपद के ऊँचेगाँव मे संचालित मकतब इस्लामिया का दूसरा वार्षिक जलसा शुक्रवार रात्रि में सम्पन्न हुआ जिसमें चार छात्रों को हाफिज की डिग्री देते हुए उनकी दस्तार बांध कर सम्मानित किया गया।
पूर्व डिप्टी कमिश्नर सैय्यद मोहम्मद अहमद की सरपरस्ती व जमीयत उलेमा टाण्डा नगर के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल बारी कासमी की अध्यक्षता में आयोजित जलसा में विशिष्ट वक्ता के रूप में मौलाना अहमद सेराज फैजाबादी, मौलाना मुफ़्ती मसूद अहमद संतकबीरनगर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मकतब इस्लामिया के नाजिम मौलाना जबीउल्लाह द्वारा किया गया। उक्त जलसा में मदरसा के छात्र सैय्यद हमीदुद्दीन व सैय्यद मजीदुद्दीन पुत्रगण कमालुद्दीन निवासीगण हंसवर व मो.एजाज पुत्र सेराज अहमद निवासी कसौन खुर्द संतकबीरनगर को कुरआन हिफ़्ज़ (कंठस्थ) करने पर डिग्री भेंट की गई तथा उनको दस्तार बांध कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में मकतब के मैनेजर सैय्यद नईमुल्लाह, सैय्यद खलीक अहमद सहित अन्य ग्रामीण वासी लगातार लगे हुए थे।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!