बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ रसड़ा द्वारा श्रीनाथ मठ परिसर में शुक्रवार को मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष्य में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने सहभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सामाजिक समरसता एवं भाईचारा का संदेश दिया। सहभोज कार्यक्रम के पूर्व श्रीनाथ मैरिज हाल परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए गोरक्ष प्रांत के प्रचारक सुभाषजी ने कहा कि हमें जाति धर्म व भेदभाव से उपर उठकर समाज, राष्ट्र व विश्व कल्याण के लिए कार्य करना चाहित साथ ही साथ महान विभूतियों के आदर्शों को आत्मसात करते हुए भारत को विश्व गुरू बनाना होगा। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति उत्सव समरसता का प्रतीक है हमें समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के उत्थान के विषय में गंभीरता से सोचने जरूरत है। कहा कि अंत्योदय कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम अनपढ़ को पढायें, गरीबों के आर्थिक विकास की पहल करें। समारोह को श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी, डा. बृजराज सिंह जिला संघ प्रचारक, जिला प्रचारक अनुजजी, डा. रामबाबू सह जिला प्रचारक, श्याम कृष्ण गोयल नगर संचालक ने भी संबोधित किया।