WhatsApp Icon

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर धूमधाम से निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी – पूर्व मंत्री भी हुए शामिल

Sharing Is Caring:

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव – नगर में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया गया। जिसके चलते नगर में जुलूस ए मोहम्मदी बड़ी शान व शौकत के साथ धूमधाम से निकाला गया।
मंगलवार को नगर के बड़ा बाजार स्थित मदरसा दरसुल कुरान से जुलूस ए मोहम्मदी की शुरुआत की गई। जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के सदर मोहम्मद शकील उर्फ फूलमियाँ के नेतृत्व में निकाला गया। जुलूस मदरसे से शुरू होकर मोहल्ला प्रेमचिरैय्या व फाजिल गंज होता हुआ दरगाह हजरत फाजिल शाह रहमतुल्लाह अलैहि.पहुंचा जहां से बड़ी तादात में पुरानी आलू मंडी से होकर मुख्य बाजार, मंदिर दाऊ जी महाराज, पुलिया वाली मस्जिद, सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, जैन मंदिर, पीपल मंडी, पुराना अस्पताल, थाना कोतवाली, जगतनगर, मोहल्ला चौधरी, मोहल्ला करियानीम होता हुआ वापस मदरसा दरसुल कुरान पहुंचकर फातिहा ख्वानी के बाद समाप्त हुआ। जुलूस के नगर के पीपल मण्डी के निकट पहुचने पर समाजसेवी एंव शिक्षक डा. अयाज मन्सूरी ने मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह, जामा मस्जिद सदर मुहम्मद शकील उर्फफूलमिंया का शाल उडाकर स्वागत किया। इस मौके पर जामा मस्जिद इमाम खालिद रजा नूरी, गुलजार मास्टर, आलोक शाक्य, उवैश रशीद, तौसीफ खान, आरिफ अली, अहमद अली, इशरत अली, जग्गू,रिजवान अली, इमरान जावेद, हाफिज मुवीन रजा, रजा बारिश, लालू यादव आदि मौजूद थे।
जुलूस में मुस्लिम समाज के लोग मरहबा या मुस्तफा, सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, दाता की आमद मरहबा, सब झूम के बोलो मरहबा, देखो मेरे नबी की शान बच्चा बच्चा है कुर्बान, नारा ए तकबीर , अल्लाह हु अकबर के नारे बुलंद करते चल रहे थे। इस मौके पर सैंकड़ो की
तादात में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व सुबह 4 बजे जामा मस्जिद भोगांव में इस्लाम का परचम लहराया गया। नगर पंचायत भोगांव द्वारा विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीओ भोगांव दलबल के साथ मुस्तैद नजर आए। उपनगर आलीपुर खेड़ा में बड़ी मस्जिद के इमाम इमरान मुर्तजा,छोटी मस्जिद के इमाम गुलाम ए मुर्तजा की अगुआई में बेंड,डीजे के साथ जुलूस निकाला गया।जो से जामा मस्जिद से
प्रारम्भ होकर कौआ टोला,मोटरोड,नगला खंदारी,टेम्पू अड्डा होते हुए आलीपुर पट्टी पर समाप्त हुआ।
इस्लाम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म-दिन ईद मिलाद-उन-नबी पर जुलूस निकाला गया।कस्बा स्थित जामा मस्जिद से भव्य रूप से खुशी का इजहार करते हुए जुलूस निकाला गया।सेक्टर मजिस्ट्रेट सोनम ने जुलूस का जायजा लिया।चौकी इंचार्ज प्रवीण चौधरी द्वारा पुलिस व्यवस्था चौक चौबन्ध रही।
इस मौके पर शाहवान अली,विलाल इलाही,शहनवाज,हवीब खाँ, महफूज
अख्तर,सोयब,नफीस इलाही,रईस खाँ,गुलाम वारी,खुशनसीब,राफिद,सरीक
इलाही,अब्दुल बदूद,नहीम खाँ,चाँद मियाँ,डॉ सोयब,नसीम अख्तर,जैनुद्दीन
इदरीसी,शिवचरन सिंह राजपूत,सर्वेश कश्यप,सल्लू इदरीसी,चिरगुद्दीन,जीशान
मंसूरी,रियासुद्दीन मंसूरी,रिजवान खाँ,अफरोज मंसूरीहाजी इरशाद अली,शाहजेब
खाँ, बबलू खाँ,इस्लाम मंसूरी,अमींनुद्दीन इदरीसी,शाहरुख,फारुख
मंसूरी,हिना वारसी आदि मौजूद थे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.