WhatsApp Icon

महिला पर खौलता तेल डालने के मामले में 24 घंटा के अंदर पांच आरोपी गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: रामलीला के लिए भोजन बनना रही महिला पर खौलते तेल की कढ़ाई डालने के मामले में टाण्डा पुलिस ने 24 गहनता के अंदर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


बताते चलेंकि मेवाती देवी पत्नी स्वर्गीय मिठाई लाल निवासी ग्राम हसनपुर सुन्थर, पोस्ट देवीपुर कोतवाली टाण्डा की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 348/24 पर BNS की धारा 3(5), 118(2), 352 व 351(3) के तहत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दर्ज मुकदमा के अनुसार मेवाती देवी ने बताया कि 21 अक्टूबर की शाम 07 बजे रामलीला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी बेटी पूजा के साथ समिति के बाहरी कलाकारों के लिए गाँव में ही संजय पुत्र श्यामलाल के साथ भोजन बना रही थी। उसी समय शोलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा निवासी ग्राम हसनपुर सुन्थर (चकसंसारीपुर) टाण्डा, सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश यादव निवासी ग्राम बहोरापुर टाण्डा, राज यादव पुत्र अज्ञात निवासी पकड़ी भोजपुर थाना टाण्डा, प्रदीप पुत्र मिठाईलाल निवासी चिन्तौरा थाना टाण्डा, गुड्डू पता अज्ञात, नवनीत यादव पुत्र कुलदीप निवासी बहोरापुर थाना टाण्डा अपने 3-4 अन्य अज्ञात साथियों के साथ आकर गांव के प्रदीप राजभर उर्फ दीपू पुत्र रामकेवल को खोजने लगे, वादिनी ने बताने में असमर्थता व्यक्त की, सभी लोग नाराज होकर कढ़ाई में खौलते हुए तेल को उठाकर वादिनि की पुत्री पूजा के ऊपर फेंक दिये, जिससे पूजा जल गई। पीड़िता पूजा का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

टाण्डा कोतवाली पुलिस ने घटना के 24 घंटा के अंदर आरोपी शोलू उर्फ अविनाश वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा , सूरज यादव उर्फ गोलू पुत्र वेद प्रकाश यादव, प्रदीप यादव पुत्र मिठाईलाल यादव, नितेश शाहू उर्फ गुड्डू पुत्र चन्द्र प्रकाश शाहू, नवनीत यादव पुत्र कुलदीप यादव को गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने में टाण्डा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी,वरिष्ठ उप निरीक्षक वेदप्रकाश यादव, उप निरीक्षक जयप्रकाश यादव व राकेश खरवार, हेड कांस्टेबल फूलचन्द यादव, कांस्टेबल अजीत प्रजापति, पिन्टू कुमार व अभय गुप्ता शामिल रहे।

अन्य खबर

बाबा साहेब पर टिप्पणी बर्दास्त नहीं, माफी मांगे अमित शाह : जंग बहादुर यादव

पीसीएस परीक्षार्थियों को नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरणकर्ता की तश्वीर, बच्ची को उठाने का प्रयास विफल

error: Content is protected !!