अम्बेडकरनगर: नागपुर सीएचसी की सूचना पर पहुंची जलालपुर पुलिस ने संदिग्ध हालत में मृत्यु हुई महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के पति ने हत्या की आशंका प्रकट किया है।
बताते चलेंकि आजमगढ़ जिले के
पवई थाना क्षेत्र के दामनपारा गांव निवासी अमरावती का शव उसके घर के पीछे बरामद हुआ था। 33 वर्षीय अमरावती के पति के अनुसार मृतिका अमरावती काफी देर तक घर पर नहीं दिखाई दी तो उनकी बेटी खोजते हुए जब पीछे के हिस्से में गई तो अमरावती को अचेत अवस्था में गिरा पाया। बच्ची ने तत्काल घर आकर परिजनों को सूचना दिया तो परिजन तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से महिला को अम्बेडकर नगर जिले के जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतका के पति संजय ने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी की हत्या की गई है। चिकित्सकों के अनुसार महिला के सिर के पीछे कान के पास करीब 5 इंच गहरा घाव है, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मृत्यु हो गई।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंच शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।