WhatsApp Icon

राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ कड़ा मुकाबला, कल होगा फाइनल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: राज्य स्तरीय ओपन महिला कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई रोमांचक मुकाबले हुआ। अतिथि के रूप में अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य पूर्व विधायक अनीता कमल, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, सब रजिस्ट्रार टांडा सतेंद्र यादव, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे और विभिन्न टीमों के खेल का शुभारंभ कराया।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और जनपद में हो रही इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर खुशी जाहिर की दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता में आए हुए अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक सचिव जिला ओलंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह में किया।
मंगलवार को प्रतियोगिता में 50 किग्रा भार वर्ग में कानपुर जनपद की आरती निषाद ने अम्बेडकरनगर की वंदना को 6-4 के अन्तर से हराया जबकि अनीता गाजीपुर ने अयोध्या हास्टल के आकांक्षा यादव को 5-4 से हराया। खुशबू सोनी प्रयागराज ने वाराणसी की सृष्टि यादव को 7-6 के कड़े अन्तर से हराया। प्रिती यादव आजमगढ़ ने गाजियाबाद की वैष्णवी को 10-9 के अन्तर से हराया।
55 किग्रा भार वर्ग में कंचन आजगढ़ ने गाजियाबाद की सोनी राघव को 8-5 के अन्तर से हराया। माया गाजीपुर ने अम्बेडकर नगर की प्रिया यादव को हराया। जान्हवी यादव अयोध्या हास्टल ने देवीपाटन के शशि पटेल को 6-4 के अन्तर से हराया।
57 किग्रा भार वर्ग में कानपुर की प्रिती सिंह ने अम्बेडकरनगर की शिखा यादव को 6-4 से हराया। नेहा पटेल देवरिया ने कनक पटेल गाजीपुर को हराया। जीते हुए खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश कर गये हैं। प्रिया चौहान आजमगढ़ ने गाजियाबाद की सूचर तिवारी को 6-4 से हराया।
62 किग्रा भार वर्ग में नेहा पाल गाजीपुर ने दीपाली देवरिया को हराया। आकांक्षा जोशी कानपुर ने अख्तरून निशा प्रयागराज को 8-4 से हराया। खुशबू कुमारी वाराणसी ने अनामिका अम्बेडकरनगर को 8-6 के कड़े अन्तर से हराया।
65 किग्रा भार वर्ग में नेहा गुप्ता अयोध्या हास्टल ने जया विश्वकर्मा आजमगढ़ को 6-4 से हराया। किरन चौहान अम्बेडकरनगर ने सोनाली चौहान देवीपाटन मण्डल को 8-4 से हराया। साक्षी वाराणसी ने अनामिका पटेल देवरिया को 4-2 से हराया।
72 किग्रा भार वर्ग में अम्बेडकरगनर की आयशा ने अन्नू गौड़ देवरिया को बाई फाल हराया। लक्ष्मी गुप्ता वाराणसी ने देवीपाटन की श्रद्धा सिंह को 6-4 से हराया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रामआशीष यादव, प्रदीप कुमार, संगीता सिंह, बेबी सिंह, अंशिका यादव, सत्यवान यादव, अंकित तिवारी, विशाल यादव, स्मिता यादव, विभा मौर्या ने निभायी। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी बहराईच आनन्द बिहारी श्रीवास्तव, आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ, सैफ अहमद बेग, सचिव जिला कुश्ती संघ कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक अदनान अहमद, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, शिल्पी गौतम, सत्यम सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्या ने बताया कि प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार को प्रतियोगिता के सभी भार वर्गों का फाइनल खेला जायेगा एवं प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सदस्य विधान परिषद डा. हरिओम पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया जायेगा।

अन्य खबर

इलाज़ के दौरान प्रसूता की मौत से हंगामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार में आम जन मानस का सहयोग सराहनीय: सतीश शर्मा

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ विभन्न कार्यक्रम, जानिए कहां कैसे मनाया गया दिवस

error: Content is protected !!