बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) आँवला – सिरौली कस्बे के बराबर से गुजर रही रामगंगा नदी में जल स्तर बढ़ने से आये दिन गंगा में मगरमच्छ देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले कैलाशगिरि मढ़ी के समीप रामगंगा नदी में मगरमच्छ देखने को मिला था जिससे आस पास के क्षेत्र ग्रामीणों में दहशत का महौल बना हुआ है। आज फिर सिरौली घाट पर कुछ मछवारो ने मछली पकड़ने के लिए रामगंगा में जाल डाल दिया उसी दौरान जाल में मगरमच्छ फंस गया मगरमच्छ फसने के मछवारो ने उसे बाहर निकाल लिया और उसके बाद खिलवाड़ करने लगे मछवारो की थोड़ी सी लापरवाही होने पर जा सकती थीं किसी की भी जान ले सकती थी।
मछवारों की जाल में फंसा मगरमच्छ तो बन गया खेल का सामान
