अम्बेडकरनगर: जलालपुर नगर स्थित नदी किनारे वर्षों से चल रही मछली मंडी को प्रशासन ने अचानक बंद करा दिया। स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई, जिससे मछली व्यापारियों के समक्ष रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
मछली व्यवसाय से जुड़े अजय, विनय, जियावान, सुनील, जमालुद्दीन, मकसूद, जावेद अख्तर, लाल बहादुर, कुरेश अख्तर समेत दर्जनों व्यापारियों ने बताया कि वे वर्षों से नदी किनारे मीट और मछली का व्यापार कर रहे थे। मंडी हटाए जाने से उनका रोजगार ठप हो गया है। व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल से मुलाकात कर मंडी संचालन हेतु वैकल्पिक स्थल की मांग की। उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। हालांकि, नगर पालिका द्वारा नगर से दूर दी गई जमीन से व्यवसायी असंतुष्ट हैं। वे नगर क्षेत्र में ही वैकल्पिक स्थान की मांग को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि नगर से दूर मंडी स्थानांतरण से ग्राहकों की पहुँच कम हो जाएगी, जिससे व्यवसाय प्रभावित होगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल नगर क्षेत्र में ही उपयुक्त स्थल देने की माँग की है।