WhatsApp Icon

मां अन्नपूर्णा शोभायात्रा का नगर में हुआ जोरदार स्वागत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। दिल्ली से बाराणसी जा रही मां अन्नपूर्णा की शोभायात्रा नगर की सीमा पर स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडे ही श्रद्धा पूर्वक स्वागत किया। मां अन्नपूर्णा के जयघोषो से पूरा नगर गुजांयमान हां गया। मालूम हो कि बनारस के काशी मन्दिर से सौ बर्ष पूर्व मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति चोरी हो गई थी जिसे केन्द्र सरकार के अथक प्रयासो से विदेश सें मूर्ति को बरामद कर देश को सुपुर्द की गई जिसको लेकर केन्द्र सरकार ने बनारस के काशी मन्दिर मे पुनः स्थापित कराये जाने के लियें दिल्ली से लेकर बनारस तक शोभायात्रा निकालने का निश्चित कार्यक्रम तय किया गया उसी कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक अधिकरियो से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपनी अपनी सीमा मे आकर स्वागत की श्रखंला शुरू हुई। शुक्रवार को देर रात्रि लगभग दस बजे अन्नपूर्णा मां की शोभायात्रा के बिछवा पहुचने पर कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह राजपूत, भल्लू चौहान, कुलदीप पाण्डेय, अरविन्द तोमर आदि ने स्वागत किया। नगर के भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा नेंता धनेश मिश्रा उर्फ बांबी, अस्तेन्द्र गुप्ता, डा0 मनोज दीक्षित, रामानन्द शास्त्री, शंकर मिश्रा, शिवम दीक्षित, राजीव पाण्डेय, मुकेश अग्निहोत्री, राजेन्द्र सोनी, युवा भाजपा नेता आशीष तिवारी, गौरव शाक्य, गौतम कठेरिया, सच्चिदानन्द तिवारी, अमित मिश्रा, प्रवीन पाण्डेय आदि ने स्वागत किया।

अन्य खबर

जौनपुर-अकबरपुर एनएच चौड़ीकरण योजना में प्रतिकर का भुगतान पाने वाल भूस्वामियों को प्रशासन ने दी चेतावनी

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!