WhatsApp Icon

गन्ना किसान से ट्रैक्टर ट्राली लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में बदमाश सहित सिपाही भी घायल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: मिझौडा चीनी मिल में गन्ना देकर वापस लौट रहे किसान से अज्ञात बदमाशों द्वारा बंधक बना कर ट्रैक्टर ट्राली लूट लिया गया था। उक्त घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस कप्तान केशव कुमार ने पांच टीमों को लगाया था। बीती रात्रि बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद कई बदमाशों को गिरफ्तार किया गया जिसमें एक शातिर बदमाश सहित एक सिपाही भी घायल हो गया है जिनका इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा है।

एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने बताया कि 06 फरवरी की रात्रि लगभग डेढ़ बजे अज्ञात बदमाशों द्वारा अहिरौली थाना क्षेत्र के तिवारी पुर मार्ग पर मदन गढ़ के निकट विजय वर्मा पुत्र रामचरण निवासी धानेतारा थाना महरुआ निवासी से ट्रैक्टर ट्राली लूट कर उस का हाथ पैर बांध कर फरार हो गए थे। उक्त घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए पांच टीमों को लगाया गया था। बीती रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा जब बदमाशों की घेराबन्दी की गई तो शातिर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया गया जिसमें एक सिपाही के हाथ में गोली लगी जिसे आननफानन में जिला अस्पताल भेजा गया।

पुलिस की जवाबी कार्यवाही में मुन्ना सिंह उर्फ श्रवण पुत्र रामधीरज सिंह निवासी अरती मोहर्रमपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या के पैर में गोली लगने के बाद हिरासत में लिया गया और इस दौरान भागने का प्रयास कर रहे अभियुक्त अंकित चौबे पुत्र पारसनाथ निवासी ग्राम चौबेपुर पोस्ट अंजना थाना पूरा कलंदर जिला अयोध्या, अभिषेक उपाध्याय उर्फ नारायण पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम मजनाई पूरे निशा उपाध्याय का पुरवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या व कुलदीप सिंह उर्फ छूटउ पुत्र प्रदीप सिंह ग्राम रसड़ा मोहर्रमपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को हिकमत अमली के साथ गिरफ्त किया गया। घायल अभियुक्त मुन्ना सिंह उर्फ श्रवण पुत्र रामधीरज के ऊपर दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है तथा उसके एक साथी की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है। गिरफ़्तरा अभियुक्तों के कब्ज़े से लूट हुआ ट्रैक्टर ट्राली सहित दो मोटर साइकिल, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस व खोखा बरामद किया गया है। उक्त घटना को पर्दाफाश करने में अहिराली थानाध्यक्ष सहित एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम की मुख्य भूमिका रही।

अन्य खबर

आगामी रविवार को काफी धूमधाम से मनाया जाएगा एसएस पब्लिक कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव, तैयारियां जारी

इलाज़ के दौरान प्रसूता की मौत से हंगामा, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मृति स्थल जीर्णोद्धार में आम जन मानस का सहयोग सराहनीय: सतीश शर्मा

error: Content is protected !!