मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भागाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज के ग्राम मलपुर स्थिति श्री रामदयाल रामचन्द्र इण्टर कॉलेज पर लोधी समाज की विधान सभा चुनाव को लेकर आयोजित की गई बैठक मे माज में कुरीतियों, अशिक्षा,मृत्यु भोज, राजनैतिक,सामाजिक चिन्तन मंथन किया गया।इसमें समाज को संगठित होकर शक्ति दिखाने पर जोर दिया गया। शिक्षित होने पर कुरीतियों से दूरी बनाने की अपील भी की गई।पूर्व प्रवक्ता आर सी वर्मा ने कहा कि लोधी समाज में सभी लोग संगठित व एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करें। लोधी समाज में शिक्षा को आगे बढ़ाने, शराब बंदी व दान दहेज के खिलाफ सामने आए। समाज के प्रति जब तक आप सभी मे चिंतन व एकजुटता का भाव नहीं होगा समाज की ताकत नहीं दिखाई देगी। अपनी ताकत व पहचान दिखानी हैं तो अपने में कुछ करने की ललक पैदा करनी होगी।समाज को जब कोई पार्टी टिकिट नहीं देगी तो समाज निर्दलीय प्रत्याशी उतारेगा।कलक्टर सिंह राजपूत ने कहा कि राष्ट्र के संपूर्ण विकास में समाज के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता जरूरी है। संगठित समाज ही विकास के पथ पर
आगे बढ़ सकता है। राष्ट्र के निर्माण में लोधी समाज की अग्रणी भूमिका रही है। बलवीर सिंह राजपूत ने कहाकि लोधी समाज किसी भी पार्टी का पिछलग्गू नहीं है।अब युवाओं में रोष है।प्रत्येक समाज का नागरिक समाज के एक प्रत्याशी को जिताएगा यही संकल्प लिया गया।इस मौके पर राजेश प्रधान,सूरज सिंह पूर्व प्रधान,सुभाष राजपूत,सुमित राठौर,चन्दन लोधी,सुदेश राजपूत,आशु वर्मा, सोवरन सिंह लोधी,जितेंद्र लोधी,अमित लोधी,राघवेंद्र लोधी,सुनील कुमार लोधी,तिलक सिंह राजपूत,जीतू वकील,अतर सिंह,शशिकांत राजपूत,श्याम
बाबू लोधी,प्रमोद लोधी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत ने की।
लोधी समाज की बैठक में सभी ने लिया सामाजिक एकता का संकल्प


