WhatsApp Icon

लोधी समाज की बैठक सम्पन्न – चुनाव पर चर्चा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। कस्बा आलीपुर खेडा के शंकर जी मंदिर जोगपुर प्रांगण में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत की अगुआई में लोधी समाज की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे आगामी चुनाव को लेकर विचार बिमर्श किया गया। बैठक का संचालन अजंट सिंह लोधी प्रधानाचार्य ने एंव अध्यक्षता मास्टर आछे लाल लोधी ने की। सोमवार को आयोजित बैठक मे समाज की एकजुटता पर बल दिया गया वहीं लोधी समाज की सांस्कृतिक विरासत के विकास पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि लोधी समाज किसी राजनीतिक दल का पिछलग्गू बनकर काम नहीं करेगा। सभ्यता संस्कृति के साथ खिलवाड़ करने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पूर्व ब्लाक प्रमुख अभिलाख सिंह राजपूत ने कहा कि हमारा समाज जिस पार्टी के साथ था क्या उस पार्टी ने समाज का कुछ भला किया क्या शिक्षा रोजगार के
साथ युवाओं को राजनीति में भी बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी लेनी चाहिए।समाज किसीnभी पार्टी का पिछलग्गू नहीं है।लोधी बहुल्य भोंगाँव विधान सभा से लोधी समाज को जो पार्टी टिकिट देगी समाज उसी के साथ होगा।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक पर राजीव चौहान,आशाराम प्रधान,सुरेश राजपूत,कैलाश लोधी,बाबा
लोधी,महेश प्रधान,रामनरेश लोधी,पेशकार लोधी,धीरेंद्र लोधी,अजय लोधी,अमित
लोधी,हरेंद्र प्रताप एडवोकेट,केदार लोधी,मिलाप सिंह,आदेश लोधी,भूरे
लोधी,शिवचरन लोधी,तिलक सिंह लोधी,दिनेश लोधी,सर्वेश लोधी,सुनील
लोधी,राजेश लोधी,दीपक लोधी,सुरजीत लोधी,सियाराम,राजवीर,नीरज लोधी आदि
सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

2100 दीपों के साथ टांडा में मनाई गई देव दीपावली

बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित, न्यायालय भी रहेगा बन्द

पांच दिवसीय श्री राम विवाह के लिए सम्पन्न हुआ मुकुट पूजा कार्यक्रम

error: Content is protected !!