बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) घटतौली कर रहे दबंग कोटेदार से परेशान उपभोक्ताओं ने मीडिया के समक्ष अपनी परेशानी बताई।
जानकारी के अनुसार बरेली के आंवला तहसील के ग्राम उसेता में पिछले छ: महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि लगातार धमकियां दी जाती है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर वह राशन लेने जाते हैं तो राशन डीलर सोमपाल जो कि रायपुर का रहने वाला है वो उपभोक्ताओं को धमकियां देता है कि तुम लोगो को जो करना है वो कर लो। धमकी देते हुए कोटेदार कहता है कि तुम लोग लखनऊ जाओ चाहे प्रधान मंत्री के पास जाओ, मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। यह कहकर राशन डीलर गांव बालों को कहकर वहां से भगा देता है। उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि अगर राशन मिलता भी है तो उन्हें राशन भी कम मिलता है। प्रति यूनिट 5 किलो होता है तो उन्हें 4.50 किलो ग्राम मिलता है तभी गाँव की महिलाओं ने भी बताया की हम लोग बहुत गरीबी से ढके हुए लोग हैं जोकि उनके घरों में उनके बच्चो का पालन पोसाड भी इसी से चलता है तब भी राशन डीलर उन्हें राशन नहीं देता हैं और लगातार उन्हें धमकियां देने लगता है और लोगो ने यह भी बताया कि वह 2 किलोमीटर राशन लेने जाते हैं फिर भी उन्हें बहा से भगा दिया जाता है।
लखनऊ जाओ चाहे प्रधानमंत्री के पास लेकिन मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा : दबंग कोटेदार
