WhatsApp Icon

लखनऊ जाओ चाहे प्रधानमंत्री के पास लेकिन मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा : दबंग कोटेदार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) घटतौली कर रहे दबंग कोटेदार से परेशान उपभोक्ताओं ने मीडिया के समक्ष अपनी परेशानी बताई।
जानकारी के अनुसार बरेली के आंवला तहसील के ग्राम उसेता में पिछले छ: महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि लगातार धमकियां दी जाती है। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर वह राशन लेने जाते हैं तो राशन डीलर सोमपाल जो कि रायपुर का रहने वाला है वो उपभोक्ताओं को धमकियां देता है कि तुम लोगो को जो करना है वो कर लो। धमकी देते हुए कोटेदार कहता है कि तुम लोग लखनऊ जाओ चाहे प्रधान मंत्री के पास जाओ, मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। यह कहकर राशन डीलर गांव बालों को कहकर वहां से भगा देता है। उपभोक्ताओं ने यह भी बताया कि अगर राशन मिलता भी है तो उन्हें राशन भी कम मिलता है। प्रति यूनिट 5 किलो होता है तो उन्हें 4.50 किलो ग्राम मिलता है तभी गाँव की महिलाओं ने भी बताया की हम लोग बहुत गरीबी से ढके हुए लोग हैं जोकि उनके घरों में उनके बच्चो का पालन पोसाड भी इसी से चलता है तब भी राशन डीलर उन्हें राशन नहीं देता हैं और लगातार उन्हें धमकियां देने लगता है और लोगो ने यह भी बताया कि वह 2 किलोमीटर राशन लेने जाते हैं फिर भी उन्हें बहा से भगा दिया जाता है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!