WhatsApp Icon

लखनऊ में हुई बैठक में बुनकरों को मिली बड़ी राहत – जानिए डिटेल

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार व बुनकरों के बीच आज लखनऊ में हुई बैठक में बुनकरों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के अपर मुख सचिव रमारमण के नेतृत्व में मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय के लोक भवन में प्रदेश के 38 बुनकर प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक अपने निर्धारित समयानुसार सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव रमा रमण के पिता को दो मिनट मौन धारण कर श्रधांजलि दी गई। ज्ञात रहे कि श्री रमा रमण के पिता का गत दिनों निधन हो गया जिनकी तेरहवी संस्कार आगामी 22 नवम्बर को है और उन्होंने दुःख की इस घड़ी में बुनकरों की समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए बैठक में भी शामिल हुए तथा उन्होंने बुनकरों को फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल रखने की उम्मीद भी जगाई। बैठक में सभी बुनकर प्रतिनिधि मौजूद रहे और सभी बुनकरों ने अपनी समितियों द्वारा अलग अलग प्रस्ताव पेश किया। सभी प्रस्तावों में फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल रखने की मांग को प्रमुखता से लिखा गया था जिसे लेकर रमारमण ने बुनकरों को आश्वस्त किया कि 2006 से चली आ रही फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था को पूरा प्रयास कर बहाल रखा जाएगा हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बुनकरों को फ्लैट रेट की सुविधा नहं मिल सकेगी। बुनकर प्रतिनिधियों ने बताया कि प्रदेश सरकार फ्लैट रेट बिजली सप्लाई व्यवस्था बहाल रखने की मंशा जाहिर किया है लेकिन उम्मीद है कि पांच किलो वाट तक के बुनकरों को ही फ्लैट रेट व्यवस्था का लाभ मिलेगा और पांच हॉर्सपावर से अधिक के बुनकरों को मीटर रीडिंग व्यवस्था के तहत सब्सिटी मिलेगी। फ्लैट रेट बिजली सप्लाई के मूल्यों में बुनकरों ने एक मत से वृद्धि करने पर भी सहमति जताई है जिसके बाद अपेक्षा की जाती है कि फ्लैट रेट व्यवस्था बहाल रहेगी जिससे छोटे बुनकरों को लाभ मिलेगा और कपड़ा व्यवसाय समाप्त होने से बच सकेगा। अपर मुख्य सचिव के आश्वासन के बाद बुनकर प्रतिनिधियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और अपेक्षा किया कि शीघ्र बोर्ड के समक्ष बुनकरों का प्रस्ताव जायेगा और पूरी उम्मीद है कि कपड़ा उद्योग को बचाने के लिए सरकार अपर मुख्य सचिव के प्रस्ताव को मंजूर कर लेगी।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.