WhatsApp Icon

सच्ची लगन और परिवार के कारण ही यह सम्भव हुआ : अमित कुमार

Sharing Is Caring:

मैनपुरी: भोगांव। तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर मे उस समय खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया जब संघ लोक सेवा आयोग के बर्ष 2021 के घोषित हुये परिणाम मे
सेवानिबृत्त शिक्षक के पुत्र अमित राजपूत ने 561 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस कैडर को प्राप्त किया। इस खुशी के माहौल मे गम भी छिपा हुआ था क्योकि इस प्रेरणा की स्त्रोत उनकी मां इस दुनिया मे नही थी जिससे खुशी और गम के आशू दोनो ही एक साथ उस परिवार की आंखों मे झलक रहे थे। अमित को सर्वप्रथम जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह के अलावा बधाईयो देने बालो का तांता लगा हुआ था। थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर निवासी सेवानिबृत्त शिक्षक बंशीधर राजपूत के तीन पुत्र कृमशः महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, अमित कुमार है। अमित का जन्म 30 दिसम्वर 1989 को हुआ था अमित की शिक्षा एटा एंव मैनपुरी मे होने के उपरान्त बर्ष 2007 मे बीटेक कानपुर के अम्बेडकर टैक्नीकल से करने के उपरान्त इफको खाद फूलकर मे इन्जीनियर के रूप मे सेवा दी चूकि अमित की मां की इच्छा थी कि उनका बेटा आईएएस बने जिसको पूरा करने के लिये अमित ने दिल्ली की एक कोचिंग मे प्रवेश लेकर तैयारी शुरू कर दी। जव अमित बर्ष 2020 मे आईएएस की मुख्य परीक्षा दे रहे थे तभी उनकी मां का निधन हो गया जिससे बह मां के सपने को साकार नही कर सके लेंकिन उन्होने प्रण किया था कि अपनी मां के सपने को जरूर पूरा करेगे और पुनः 2021 मे संघ लोग सेवा आयोग आवेदन करने के उपरान्त लगभग 15 से 16 घण्टे अध्ययन कर कडी मेहनत के साथ इस मुकाम को हासिल किया। जव 30 मई को लगभग 3 बजे अमित अपने घर पर थे तभी जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह नें अमित को बधाई देते हुये आईएएस में सफलता की जानकारी दी जिसे सुनकर पूरा घर खुशी कें मारे झूम उठा और देखते ही देखते पूरे गांव के लोग एकत्र होने लगे और बधाईयां देने बालो का तांता लगा रहा तो उनके फोन पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व मंत्री रामनरेश
अग्निहोत्री सहित अनेको राजनेताओ के फोन कर बधाई दी। गांव के महेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, आशा देवी, नीतू सिंह, सुग्रीव, राहुल, शनि, मनोज,
कौशलेन्द्र, कादम्वरी, कुशाग्र्र आदि ने अमित के घर पहुचंकर बधाई दी है।
इनरबाक्स। अमित राजपूत के पिता वशींधर का कहना है कि उन्होने अपने पुत्रोको अच्छी शिक्षा के लिये हर सम्भव प्रयास किये अमित बचपन से ही कुशाग्र बृद्धि का था उसकी लगन एंव मेहनत शिक्षा के प्रति रूचि से ही ये महसूस हो रहा था कि अमित निश्चित ही अपने सपनो को साकार करेगे और एक दिन पूरे गांव का नाम रोशन करेगा बही आईएएस मे सफलता हासिल करने बाले अमित का कहना है कि उनकी पूरी सफलता का श्रेंय उसके माता पिता एंव गुरूजनो को जाता है जिन्होने उसे इस मुकाम तक पहुचंने मे पूरी ताकत लगा दी। इनरबाक्स। भारत के सर्वश्रेष्ठ एंव कठिन परीक्षा लोकसेवा आयोग मे सफलता प्राप्त करने बाले अमित कुमार राजपूत को पढाई का जुनून इस कदर सवार था कि परीक्षा में सफलता के बाद गत दिवस एम ए फाइनल की परीक्षा देने फरूर्खावाद के एक बिधालय मे देने गया। उनका कहना था कि उनकी मेहनत यदि रंग लाई तो बह एम ए भी अच्छे अकों के साथ पास करेगे बही दूसरी तरफ अमित की भतीजी कु0 नेहा अपराजिता का कहना है कि बह भी अपने चाचा से प्रेरणा लेते हुये आईएएस की परीक्षा की तैयारी करेगी।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.