अम्बेडकरनगर: श्री केंद्रीय लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक रविवार को श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर में सम्पन्न हुई जिसमे महासमिति के द्वारा आने वाले श्री लक्ष्मी पूजा के संदर्भ में पंडित राकेश मिश्रा एवं पंडित अजीत द्विवेदी व सुदीप शुक्ला के मतानुसार सर्वसम्मत से मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना 29 अक्टूबर दिन मंगलवार तथा प्रतिमा का भव्य विसर्जन शोभा यात्रा का आयोजन 04 नवंबर सोमवार को किया जाएगा। उक्त बैठक में उपस्थित संरक्षक, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव व सुदीप शुक्ला, अध्यक्ष राकेश सोनकर, महामंत्री दिनेश मौर्य, प्रकाश सिंह, कृष्णा गुप्ता, विशाल माझी दीपू टंडन, अनिल कन्नौजिया, मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता राजेश कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित रहें।