WhatsApp Icon

थाने जाओ या कोट कचहरी कुएं की जगह पर कब्जा करके ही हम मानेंगे–

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) ऑवला – बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव साहसा के राजेश कुमार वाल्मीकि ने बताया कि हामारे पूर्वजों ने बर्षो पहले कुएँ के लिए जगह छोडी थी अब इस जगह पर हमारे पडोसी सतीश धर्मवीर राजवीर दबगई के बल पर कब्जा करना चाहते है कुऐ की जगह मे से नाली निकल ली है दरबाजा भी निकलना चाहते है विरोध करने पर मारपीट करने की धमकी देते है गांव के प्रधान के मना करने पर इन लोगों ने कहा कि अगर हमनें इस जगह पर कब्जा नहीं किया तो हमारी नाक कट जाएगी राजेश कुमार ने ब्लॉक और थाने मे शिकायत करने पर भी उपरोक्त लोग नहीं मान रहे है दबगो के हौसले बुलंद हैं राजेश कुमार से कहते है तो थाने जऐ या कोट कचहरी तेरी जहग पर हम कब्जा करके ही मानेंगे।

अन्य खबर

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तमसा नदी के जीर्णोद्धार कार्य की हुई शुरुआत

तीन माह बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान से निकाला गया विवाहिता का शव

जिला मुख्यलय के आवासीय क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

error: Content is protected !!