WhatsApp Icon

सफेदपोश के इशारे पर पुलिस ने रुकवाया सार्वजनिक कुआं की जगत का पुनर्निर्माण – आक्रोश

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान कुआं पूजने की रस्म के लिए लगभग सभी गाँव शहर में सार्वजनिक कुआं अवश्य होता है और कुआं की क्षतिग्रस्त जगत (चबूतरा) को समय समय पर सही भी कराया जाता है।


प्राचीन सार्वजनिक कुआं की जगत (चबूतरा) पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ तो व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से सत्तापक्ष से जुड़े एक सफेदपोश ने हस्तक्षेप कर दिया और उनके इशारे पर पुलिस ने निर्माण कार्य बंद करा दिया जिसको लेकर पूरा गांव आक्रोशित है।
मामला अकबरपुर विकास खंड के नौगवां गाँव (गोपालपुर) का है जहां प्राचीन सार्वजनिक कुआं श्रद्धा का केंद्र है और उक्त कुआं पर गांव के लोगों द्वारा समय समय पर विशेष रूप से विवाहिक कार्यक्रमों के अवसर पर पूजा अर्चना की जाती है। उक्त प्राचीन कुआं की जगत काफी दिनों से जर्जर हो गई थी जिसके कारण पूजा अर्चना में दिक्कतें होती थी। चर्चा है कि एक सफेदपोश नेता द्वारा स्वयं के लाभ के लिए जगत तोड़वा दिया गया था। ग्रामीणों की मांग पर उक्त सार्वजनिक कुआं की जगत को सही कराने का काम ग्राम प्रधान द्वारा शुरू कराया गया तो व्यक्तिगत लाभ के उद्देश्य से सत्ता पक्ष से जुड़े एक सफेद पोश द्वारा बेवाना थानाध्यक्ष की मदद से निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया। प्राचीन कुआं की जगत निर्माण कार्य पुलिस के सहारे रोके जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। सूत्रों के अनुसार उक्त मामला जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान तक पहुंच सकता है। ग्रामीणों की मांग है कि सार्वजनिक कुआं की जर्जर जगत की मरम्मत कराई जाए।

अन्य खबर

तिल को ताड़ बनाने में माहिर है सम्मनपुर पुलिस, पिकअप से खरीदी गाय पहुंचाना पड़ा भारी

साप्ताहिक सत्संग में होली गीत से आनन्दित हुए भक्तगण

एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम में राज्य स्तरीय आमंत्रण ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

error: Content is protected !!