WhatsApp Icon

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव – घर घर जन्मे कृष्ण कन्हैया

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैंनपुर भोगांव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील जन्माष्टमी का त्यौहार नगर एंव ग्रामीण अचलो मे बडे ही श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया जैसे ही रात्रि के 12 बजे बैसे ही योगीराज भगवान श्रीकृष्ण के उद्घोषो एंव घण्टा घडियालो की गूंज के साथ जन्मोत्सव हुआ। श्रद्धालुओ ने बडे ही बिधि बिधान के साथ उनकी पूजा अर्चना कर अपनी अपनी मनौतिंया मांगी।
शुक्रवार को प्रातः से ही श्रद्धालुओ ने अपने अपने घरो एंव मन्दिरो पर बडे ही भव्य तरीके से सजावट एंव संजीव एंव निर्जीव मनमोहक झाकिंया सजायी। तथा प्रातः से ही ब्रत रखा जैसे ही रात्रि के 12 बजे घण्टे घडियालो की आबाजो के बीच मन्दिरो एंव घरो मे योगीराज श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हुआ, जन्म के समय कृष्ण भक्तो द्वारा, भये प्रकट कृपाला दीन दयाला, नन्द के आनन्द भयो जै कन्हैया लाल की, से नगर गुंजायमान हो गया उसके बाद भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक किया गया तथा भगवान को नये नये परिधान धारण करवाकर उन्हे माखन मिश्री पंचामृत आदि का भोग लगाया गया। नगर के सोमेश्वर नाथ मन्दिर, जगतनगर स्थित बिहारी जी मन्दिर, दाउ जी मन्दिर, लक्ष्मी नरायन मन्दिर के अलावा नगर के विभिन्न स्थानो पर श्रद्धालुओ द्वारा सजीव एंव निर्जीव झाकिंया सजाई गई जो कि लोगो के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था।

अन्य खबर

रविवार रात्रि में होगा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ भव्य मुशायरा व कवि सम्मेलन

डिप्टी सीएम के आगमन से पूर्व ‘ऑल इज़ ओके’ दिखाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर दबंगई से नगदी व समान चोरी करने वालों के खिलाफ अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

error: Content is protected !!