बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य) आंवला क्षेत्र के एक गांव में किसान ने अपने आप को गोली से उड़ा लिया मौके पर ही किसान की मौत हो गई घटना बुधवार सुबह तड़के 4:00 बजे की है सुबह किसान अपने परिवार वालो से शौच की बात कहकर अपने खेतों की तरफ ट्यूबेल पर गया था तभी घर के बाहर आकर उसने पशुओं के चारा बनाने वाली मशीन के समीप अपने आप को तमंचा से पेट में गोली मार ली गोली पेट से होकर पीठ की तरफ शरीर के बाहर निकल गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई और घटनास्थल पर खून भी ज्यादा बह गया
आंवला तहसील क्षेत्र के गांव नगरिया देहजब्ती में एक किसान अपने आप को तमंचा की गोली से उड़ा लिया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई आत्महत्या की घटना से परिवार व क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतक के पुत्र महिपाल ने बताया कि उनके पिता घलेद्र पुत्र रामस्वरूप (45) खेतों की तरफ शौच करने की बात कह कर सुबह 4:00 बजे अपने खेतों की तरफ ट्यूबेल पर गए थे तभी महिपाल भी उसी समय शौच के लिए चल दिया तो उसे तुरंत गोली चलने की आवाज सुनाई दी उसने पास जाकर देखा तो लथपथ खून की अवस्था में पशुओं का चारा बनाने वाली मशीन के समीप पड़े मिले उसके बाद उसने अपने परिवार वालों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा तो तो घायल अवस्था में जमीन पर पड़े मिले और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी घलेद्र राखी के त्योहार पर बाहर से अपने घर आया थ वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसके चार बच्चो में महिपाल, बुद्धपाल, सेवाराम, और एक लड़की पायल है चीन का भरण पोषण वह मजदूरी करके करता था परंतु आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका खबर लिखे जाने तक और और पुलिस ने घटनास्थल से मौके पर तमंचा बरामद भी कर लिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आत्महत्या या किसी ने हत्या की इसकी जांच पुलिस कर रही है
किसान ने तमंचे से अपने आप को मारी गोली – मौके पर ही मौत
