मैनपुरी: भोंगाओ के ग्राम आलीपुर खेड़ा के पंचायत सचिवालय पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक की गई।
कृषि विभाग के कृषि सहायक दीपक राजपूत व क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञा दीप शाक्य ने भाग लिया।
दीपक राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की ई-केवाईसी में एक बार फिर शासन ने सहूलियत दी है। अब घर बैठे ही संबंधित वेबसाइट से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी की जा सकेगी। पूर्व में ये विकल्प वेबसाइट से हटा दिया गया था। इसके चलते लोगों को जनसेवा केंद्रों पर लाइन लगानी पड़ रही थी।
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकृत किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है। ये धनराशि दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है। पारदर्शिता लाने के लिए केंद्र सरकार ने सभी पंजीकृत किसानों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी है।
*ऐसे करें ई-केवाईसी*
ई-केवाईसी की शुरुआत में किसानों को जनसेवा केंद्र और सीधे वेबसाइट से ई-केवाईसी कराने के दो विकल्प दिए गए थे। लेकिन बाद में वेबसाइट से ओटीपी आधारित ई-केवाईसी का विकल्प हटा दिया गया। इससे उन लोगों को परेशानी उठानी पड़ी जो घर बैठे ही अपना ई-केवाईसी कर रहे थे। लेकिन अब एक बार फिर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी का विकल्प खोल दिया है। ऐसे में किसानों को सहूलियत मिलेगी।क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञा दीप शाक्य ने बताया कि सभी किसान अतिशीघ्र ई केवाईसी करा लें ताकि उन्हें यह राशि प्राप्त हो सके।इस मौके पर कम्प्यूटर सहायक कनक वर्मा,मुन्नी देवी,अभिलाख राजपूत,धर्मेंद्र राजपूत,सुभाष चन्द्र वर्मा,शिवचरन सिंह राजपूत,सिया देवी,राजवती,शशि वर्मा,राम सेवक शाक्य आदि मौजूद रहे।


