बलिया: क्षेत्र के रेखहा गांव में पट्टे की जमीन को कब्जा के लेकर मारपीट में एक किशोरी समेत चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई जहां इलाज के दौरान एक महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। 40 वर्ष पूर्व तहसील द्वारा कमला चौहान के नाम से 3 डिसमिल जमीन आवंटित की गई थी। जिस पर कई बार पाटीदारों द्वारा इस जमीन पर विवाद भी हो चुका है । कमला चौहान द्वारा उस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था की इसी बात को लेकर पट्टीदार बूटनी देवी एवम बेचू चौहान द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जाने लगा। जिसमें दोनों पक्षों में तूतू होने लगी देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलने लगी। जिसमें एक पक्ष से मीरा देवी 36 वर्ष पत्नी रामप्रवेश सुनीता 30 वर्ष पत्नी धर्मेंद्र चौहान सुमन 19 वर्ष पुत्री बुधन चौहान सरिता 15 वर्ष पुत्री रामप्रवेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जिस में इलाज के दौरान मीरा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों में रेफर कर दिया।