बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के तत्वाधान में जिला परिषदीय विद्यालयों द्वारा एक दिवसीय बालक एवम् बालिकाओं की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का न्याय पंचायत भूडा, ब्लाक बिथरीचैनपुर, बरेली द्वारा आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत भुडा के समस्त प्राथमिक एवम् जुनियर हाईस्कूल के लगभग 150 बालक एवम् बालिकाओं ने प्रतिभाग किया ।
खेल प्रतियोगिता का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय, मनेहरा के खेल मैदान में आयोजित हुआ जिसकी प्रधानाध्यापिका सुनीता टम्टा एवम समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग किया गया
प्रतियोगिता का उदधाटन बिथरीचैनपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्रा द्वारा सरस्वती वन्दना एवम् दीप प्रज्जवलित कर किया गया
समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी खिलाडियों को प्रथम, दिव्तीय व तृतीय पुरस्कार संकूल अध्यापकों द्वारा वितरित किए गये , पुरस्कार प्राप्त कर बच्चे खुशी से प्रफुल्लित हो उठे,
प्रतियोगिता में यूनाइटिड टीचर्स एसोसिएशन की जिला प्रचार मन्त्री डॉ शुमाएला खान एवम् ब्लॉक की वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीटा बत्रा ने समस्त खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशिर्वाद दिया, प्रतियोगिता में न्याय पंचायत के संकुल अध्यापकों एवं खेल अनुदेशकों ने भी सहयोग किया ।