WhatsApp Icon

श्रीनाथ मठ बाबा परिसर में रविवार को हुआ खिचड़ी भोज का आयोजन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) श्रीनाथ मठ बाबा परिसर रसड़ा में रविवार को मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने इस उत्सव में पहुंचकर खिचड़ी सहभोज में कार्यक्रम में भाग लेकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। समारोह को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाल्मिकी त्रिपाठी ने कहा कि विश्व बंधुत्व की भावना को साकार करने के लिए हमें भारतीय संस्कृति की परंपरा का निर्वहन करना होगा साथ ही साथ जाति धर्म व भेदभाव से उपर उठकर समाज, राष्ट्र के लिए कार्य करना होगा। श्रीनाथ मठ के महंत व कार्यक्रम संयोजक कौशलेंद्र गिरी ने  हमें भारतीय संस्कृति की परंपरा का निर्वहन करते हुए जाति धर्म व भेदभाव से उपर उठकर समाज, राष्ट्र के लिए कार्य करना होगा ताकि समता मूलक समाज की संरचना को साकार किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान आगंतुक अतिथियों को महंत कौशलेंद्र गिरी ने अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह को हिरकेश सिंह, संतोष पांडेय, शिवानंद गिरी, देवेंद्र पांडेय, पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी, अरूण चौबे आदि ने भी संबोधित किया। हजारों लोगों ने खिचड़ी सहभोज में मौजूद रहे।

अन्य खबर

घाघरा नदी में छलांग लगाने वाली महिला को बमुश्किल बचाने में मित्र पुलिस हुई सफल

लोकतंत्र की मजबूती के लिए है वोट चोर गद्दी छोड हस्ताक्षर अभियान : कृष्ण कुमार यादव

प्रतिबंधित पशु तस्करी में फरार चल रहा गैर जनपदीय इनामिया बदमाश गिरफ्तार

error: Content is protected !!