WhatsApp Icon

खेल शारीरिक,मानसिक विकास के साथ सामाजिक विकास में भी सहायक : ओमकार गुप्ता

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) बसखारी – खेल शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्ति के सामाजिक विकास में सहायक है। खेल एक ऐसी विधा है जिसमें व्यक्ति को एक टीम भावना से कार्य करने एवं भाईचारे की भावना के विकास की प्रेरणा मिलती है। इतना ही नहीं खेल संज्ञानात्मक विकास के साथ-साथ व्यक्ति के भावनात्मक विकास में भी सहायक है।

उक्त बातें मंगलवार की शाम यम यस सी क्रिकेट क्लब दरगाह द्वारा आयोजित अंडर आर्म ग्राम सभा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान युवा भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य महासभा (युवा) के जिलाध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहीं।

युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता ने इस दौरान टूर्नामेंट में भाग लेने आए खिलाड़ियों से उनका परिचय भी प्राप्त किया। इससे पूर्व उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे युवा भाजपा नेता ओमकार गुप्ता एवं उनके साथ आए हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के निवर्तमान कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता,पवन कुमार, अंकुर गुप्ता,शिवम मद्धेशिया,साहिल सोनी,धर्मवीर निषाद, जनार्दन गुप्ता का टूर्नामेंट आयोजक मंडल के प्रबंधक शहबाज जैन,अध्यक्ष शेरू,उपाध्यक्ष आफताब, कोषाध्यक्ष लाला आदि लोगों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। टूर्नामेंट आयोजक मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह टूर्नामेंट 23 नवंबर 2021 से शुरू है। जिस का समापन 28 नवंबर को किया जाएगा। जिसमें विजेता टीम को 12 हज़ार व उपविजेता टीम को 8 हज़ार नगद इनाम के साथ मैन ऑफ द सीरीज साइकिल दी जाएगी।

उद्घाटन समारोह के दौरान शादाब शाह, अरमान, चांद ताहा, सुनील, अफताब, मोहसिन मुजाविर सद्दाम मुजाविर, मुजाहिद मुजाविर, सिकंदर, शाहरुख, फैयाज, दानिश,अरमान अली,जिशान आदि स्थानीय लोगों के साथटूर्नामेंट में भाग लेने आए विभिन्न टीमों के खिलाड़ी व स्थानीय क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

अन्य खबर

थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च काफी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.