WhatsApp Icon

खेलकूद प्रतियोगिताओ से प्रतियोगिताओं का निखारः रामनरेश अग्निहोत्री

Sharing Is Caring:

कैबिनेट मंत्री ने मशाल जलाकर किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा है कि खेलकूद प्रतियोगिताओ से ग्रामीण अचंलो मे छिपी प्रतिभाओ को आगे बढने का मौका मिलता है बही प्रतिभाये भारत के उज्जवल भविष्य के लिये रीढ की हड्डी होती है शिक्षको की जिम्मेदारी है कि बह छात्रो को शारीरिक एंव मानसिक बिकास कराने के लिये खेलकूद के लिये अधिक से अधिक प्रोत्साहित करे। कैबिनेट मंत्री नगर के नेशनल महाबिधालय मे ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ करने के उपरान्त उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार खेलकूद को बढावा देने के लिये अधिक ध्यान दे रही है। बेसिक शिक्षाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओ मे जीत और हार दो अलग अलग पहलू है लेकिन छात्रो को इस तरह की प्रतियोगिताओ मे अवश्य भाग लेना चाहिये जिससे उनका शारीरिक एंव मानसिक बिकास हो सके। खण्ड शिक्षाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि सभी छात्रो को प्रतियोगिताओ के दौरान आपसी मतभेद भुलाकर खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये। पूर्व मे मुख्य अतिथि रामनरेश अग्निहोत्री ने खेलकूद प्रतियोगिता का मशाल जलाकर शुभारम्भ किया तथा कार्यक्रम आयोजक खण्ड शिक्षाधिकारी के अलावा गोबिन्द पाण्डेय, प्रसून पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, मुहम्मद रफी, नवीन सक्सेना, रामप्रकाश मौर्या आदि ने मुख्य अतिथि एंव बेसिक शिक्षाधिकारी, अरविन्द तोमर, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह का माल्यार्पण एंव शाल उडाकर एंव प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिओ मे प्राथमिक स्तर पर बालिका बर्ग मे 50 मीटर दौड मे
राधिका ने प्रथम, शिवा ने द्वितीय, आशी ने तृतीय, 100 मीटर की दौड मे अंजली ने प्रथम, बर्षा ने द्वितीय, शालिनी ने तृतीय, 200 मीटर दौड मे अनामिका ने प्रथम, बन्दना ने द्वितीय, रिया ने तृतीय, जूनियर स्तर पर बालिका बर्ग मे 200 मीटर की दौड मे प्रिया ने प्रथम, छाया ने द्वितीय,
निकेता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर के बालक बर्ग मे 50 मीटर दौड मे आयुष कुमार ने प्रथम, सुधांशु ने द्वितीय, आशिक ने तृतीय, 100 मीटर दौड मे ओमनरायन ने प्रथम, आयुष कुमार नें द्वितीय, साहिल ने तृतीय,200मीटर दौड मे दानिश ने प्रथम, सत्यम ने द्वितीय, राघव नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तर पर बालक बर्ग मे 200 मीटर दौड मे कुश ने प्रथम, अनुज ने द्वितीय, शिवकान्त ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रूपेश सिसौदिया, सर्वेश यादव, प्रदीप कुमार, राजीव कुमार गुप्ता, बृजेश प्रताप, देवेन्द्र राजपूत, मुहम्मद रफी,अजय शर्मा, कमल पाण्डेय, मुहम्मद मकसूद, मुहम्मद नईम आदि शिक्षक एंव शिक्षिकाये मौजूद थे।

अन्य खबर

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

कटेहरी के 425 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान जारी, डीएम एसपी कर रहे हैं निरीक्षण, जानिए कितना प्रतिशत हुआ मतदान

error: Content is protected !!