WhatsApp Icon

कौवों के झुण्ड ने बुजुर्ग पर हमला कर किया लहुलहान

Sharing Is Caring:

भोगांव। कौओ के झुण्ड ने एक वृद्ध पर हमला कर चोंच मार मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का बिषय बना हुआ है।

बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम मौजेपुर निवासी अस्सी बर्षीय बालिस्टर सिंह यादव अपने घर मे कुर्सी पर बैठे हुये थें तभी कौओ का झुण्ड आपस मे लडते हुये बालिस्टर के सिर पर जा गिरे और बालिस्टर जब तक कुछ समझ पाते तब तक कौओ ने अपनी चोचो से बालिस्टर पर हमला कर दिया जिससे बालिस्टर लहुलुहान कर दिया। घायल बालिस्टर सिंह को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

अन्य खबर

शराब ठेके पर फायरिंग, सेल्समैन घायल, मचा हड़कंप

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.