भोगांव। कौओ के झुण्ड ने एक वृद्ध पर हमला कर चोंच मार मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में चर्चा का बिषय बना हुआ है।
बताते है कि थाना क्षेत्र के ग्राम मौजेपुर निवासी अस्सी बर्षीय बालिस्टर सिंह यादव अपने घर मे कुर्सी पर बैठे हुये थें तभी कौओ का झुण्ड आपस मे लडते हुये बालिस्टर के सिर पर जा गिरे और बालिस्टर जब तक कुछ समझ पाते तब तक कौओ ने अपनी चोचो से बालिस्टर पर हमला कर दिया जिससे बालिस्टर लहुलुहान कर दिया। घायल बालिस्टर सिंह को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


