WhatsApp Icon

कटेहरी उपचुनाव में बसपा ने किया जीत का दावा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी अपने संगठन के बल पर कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव सीट पर विजय हासिल करेगी क्योंकि कटेहरी विधानसभा क्षेत्र बहुजन समाज पार्टी का परंपरागत सीट है अपवाद स्वरूप दो विधानसभा के चुनाव को छोड़कर 1993 से लेकर अब तक बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी ही विजई हुआ है इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में भाईचारा बनाते हुए केंद्र व प्रदेश की जन विरोधी सरकार की नीतियों को उजागर कर पार्टी को मजबूत बनाना होगा।


उक्त बातें महरुआ बाजार स्थिति नसीरपुर के बलई बाग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कही, बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा के समर्थन में परवरभारी, महराजीपुर, पतौना में चौपाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शासन सत्ता के बल पर, कर्मचारियों के ऊपर जबरदस्ती दबाव बनाकर कटेहरी उपचुनाव को धनबल बाहुबल से जीतना चाहती है, वहीं लोकसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने संविधान एवं आरक्षण के नाम पर जनता को ठगने का काम किया है, जनता दोनों दलों के कुकर्मों एवं जनता विरोधी फैसलों से आहत होकर कटेहरी विधानसभा के उपचुनाव में बसपा को विजई बनाएगी।
प्रभारी अयोध्या मंडल अरविंद गौतम, जिला अध्यक्ष सुनील सावंत जिला पंचायत सदस्य राम सुभावन भारती विधानसभा प्रभारी राधेश्याम राजभर, विधानसभा उपाध्यक्ष कुलदीप तिवारी, विधानसभा महासचिव राम सजीवन धूरिया, सियाराम भारती जी, सुरजीत गौतम अंकित वर्मा, विशाल बौद्ध, सेक्टर अध्यक्ष जगदीश, श्याम लाल पाल, बुद्धिराम पाल ईश्वरदीन पाल जी, मुन्नार पाल जी, पारस पाल, रामदौर पाल कोटेदार, हरिलाल पाल, सुनील वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

अन्य खबर

एनटीपीसी व अल्ट्राटेक के सहयोग से 35 समूह दीदी को दी गई स्कूटी

कटेहरी उपचुनाव का एलान होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय

स्वास्थ्य केंद्र पर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

error: Content is protected !!