राजस्थान : हिंडौन क्षेत्र की ग्राम पंचायत बझेड़ा के राजस्व गांव बझेड़ा मे ग्रामीणों की कई वर्षो से चली आरही सड़क, पानी व अन्य मूलभूत सुविधाओ की मांग | को ग्रामीणों ने कई वार पंचायत के सरपंच, सचिव, विधायक को अवगत कराने के वावजूद किसी ने नहीं ली किसी प्रकार की कोई सुध | इस समस्या से निजात पाने के लिए गांव के ग्रामीणों ने व भामाशाह रामनिवास मीणा ने मिलकर अपने स्तर से ही गांव के प्रत्येक परिवार से मामूली सहयोग जुटा कर कार्य को दुरस्त करना आरम्भ कर दिया है | इस समस्या से निजात पाने के लिए गांव के सभी ग्रामीण एकजुट हो गये है, गांव के ग्रामीणों ने इन जबलंत समस्याओ के बारे मे भामाशाह रामनिवास मीणा को अवगत कराया जहाँ भामाशाह ने इन गंभीर समस्याओ को लेकर ग्रामीणों से मिलजुलकर अपने स्तर से ही सहयोग राशि जुटाई और कार्य को दुरुस्त करना आरम्भ कर दिया है वही दूसरी और जाटव वस्ती के ग्रामीणों का कहना है हमें अपने गांव मे ही रोजगार के अवसर मिल गये है जिससे हमें दूर दराज दिल्ली, जयपुर, मद्रास, मुंबई नहीं जाना पड़ रहा है | साथ ही भामाशाह द्वारा हमारी जाटव बस्ती मे सड़क निर्माण कार्य किया गया है, उक्त रास्ते का सीधा जुड़ाव पंचायत मुख्यालय से हो गया है वही धार्मिक स्थल कारदेव के रास्ते का निर्माण करवाया जा रहा है इससे लिलौटी, बझेड़ा, सहित दो दर्जन से अधिक गांवो की राह सुगम होगी उक्त रास्तो से क्षेत्र के आस पास के गांवो का जुड़ाव संभव है बझेड़ा गांव के भामाशाह व ग्रामीणों द्वारा संयुक्त ठाकुर जी मंदिर का भव्य निर्माण कार्य जोर शोरों से चल रहा है, वही गांव मे धार्मिक स्थलों के मंदिरो का जीर्णोद्धार कार्य करवाया जायेगा धार्मिक स्थलों पर पानी की व्यवस्था की गई है जिससे गर्मी मे जानवर भी अपनी प्यास बुझा सके गांव की एकजुटता का ये जीता जागता उदहारण है इन सरहानीय कार्यों के लिए करौली जिले मे बझेड़ा गांव चर्चा का विषय बना हुआ है | इसमें सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर जन समर्थन दे रहे है |आपसी मतभेद भुलाकर एक जाजम पर बिराज मान है गांव के ग्रामीणों व भामाशाह द्वारा मिलकर इन कार्यों मे अनुमानित लागत लगभग 25 लाख लगाई जा चुकी है। ( सूचना न्यूज़ से हिंडौन ग्रामीण संवाददाता शीला मीणा की रिपोर्ट)