(शीला मीणा की रिपोर्ट करौली राजस्थान)
राजस्थान : करौली विधायक लाखन सिंह के आवास पर एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर आज करौली विधायक लाखन सिंह कटकड के निवास पर काँग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिवस पर मिठाई खिलाकर मनाया गया। साथ ही राज सरकार द्वारा नगर परिषद करौली मैं करौली विधायक लाखन सिंह की अभिशंषा पर नियुक्त हुए पार्षदों ने विधायक लाखन सिंह का आभार व्यक्त किया गया, एवं मनोनीत पार्षदों मजीद खान, सन्दीप डागर, मंगतू प्रजापत, प्रभाव चौधरी आदि का माला पहनाकर स्वागत किया गया | इस अवसर पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता पूर्व सरपंच अनिल शर्मा, वीर सिंह गढ़ी पूर्व पार्षद विजय जाटव, पूर्व पार्षद विकाश जाटव, महेश जाटव, उदय सिंह जाटव, चैन सिंह मीना सहित काँग्रेस पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
करौली विधायक के आवास पर मनाया गया राहुल गाँधी का जन्मदिवस
