राजस्थान (रिपोर्ट: शीला मीणा) करौली जिले की हिंडौनसिटी तहसील में बरगमा रोड पर एक परिवार को अस्तित्व की उडान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीना कटकड जो की पेशे से व्याख्याता हैं इनके द्वारा रसद सामग्री की किट, कपडे, बर्तन, सेनेटरी नेपकिन, साबुन, फल और सब्जियों के साथ मास्क आदि विभिन्न सामग्री बांटकर उनको कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने बताया की ये जो महिला विधवा है परंतु इसे अभी तक विधवा पेंशन नही मिल रही है। साथ ही दो साल से इनका लडका भी स्कूल नहीं जा रहा, मीना ने इनको समझाकर बच्चे का एडमिशन सरकारी विद्यालय में करवाने के लिए तैयार किया और महामारी के प्रति सजग रहते हुए जीवनयापन के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है की अनीता मीना कटकड के द्वारा कोविड -19 महामारी के दौर में लगातार दो साल से सैकडों सहायता अभियान और जागरुकता मिशन चलाये जा रहे हैं। इनके संगठन अस्तित्व की उडान के द्वारा भी अनेकों कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेशभर में सहायता अभियान चलाये जा रहे हैं। इस समय अनीता मीना कटकड के साथ संगठन के नवन्युक्त करौली जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल मीना और राम स्वरूप कटकड आदी मौजूद रहे।