WhatsApp Icon

अस्तित्व की उड़ान संस्था पेश कर रही है इंसानियत की मिसाल

Sharing Is Caring:


राजस्थान (रिपोर्ट: शीला मीणा) करौली जिले की हिंडौनसिटी तहसील में बरगमा रोड पर एक परिवार को अस्तित्व की उडान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीना कटकड जो की पेशे से व्याख्याता हैं इनके द्वारा रसद सामग्री की किट, कपडे, बर्तन, सेनेटरी नेपकिन, साबुन, फल और सब्जियों के साथ मास्क आदि विभिन्न सामग्री बांटकर उनको कोरोना महामारी के प्रति जागरुक किया गया। उन्होंने बताया की ये जो महिला विधवा है परंतु इसे अभी तक विधवा पेंशन नही मिल रही है। साथ ही दो साल से इनका लडका भी स्कूल नहीं जा रहा, मीना ने इनको समझाकर बच्चे का एडमिशन सरकारी विद्यालय में करवाने के लिए तैयार किया और महामारी के प्रति सजग रहते हुए जीवनयापन के लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।
गौरतलब है की अनीता मीना कटकड के द्वारा कोविड -19 महामारी के दौर में लगातार दो साल से सैकडों सहायता अभियान और जागरुकता मिशन चलाये जा रहे हैं। इनके संगठन अस्तित्व की उडान के द्वारा भी अनेकों कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदेशभर में सहायता अभियान चलाये जा रहे हैं। इस समय अनीता मीना कटकड के साथ संगठन के नवन्युक्त करौली जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल मीना और राम स्वरूप कटकड आदी मौजूद रहे।

अध्यक्ष अनीता मीणा की पूरी वीडियों इसे टच करके देखें।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.