WhatsApp Icon

कांवरिया जत्थों के निकलने का सिलसिला शुरू – भव्य स्वागत की तैयारियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: जनपद में कांवर यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। विभिन्न क्षेत्रों से कांवरियों के जत्थों के निकलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बेला परसा से श्री शक्ति कांवरिया संघ के नेतृत्व में निकलने वाले कांवरियों के जत्थे को फीता काटकर रवाना किया। उक्त जत्था अयोध्या जाकर पवित्र सरयू का जल कांवर में लेकर पैदल नागपंचमी पर्व पर जनपद पहुंच कर शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। श्री ओमकार ने कहा कि कांवड़ यात्रा कठिन तपस्या व साधना का प्रतीक है।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निःशुल्क सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू गौड़ के नेतृत्व में यादव चौराहा पर स्थित दुर्गा माता मंदिर निकला। उक्त मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ साधु वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मिथिलेश त्रिपाठी सहित संजीव मिश्र, पंकज वर्मा, विकास निषाद आदि ने शिव भक्तों बिदा किया।
बताते चलेंकि दरगाह किछौछा से कांवरियों का विशाल जत्था गुरुवार को दोपहर में निकलेगा। दरगाह किछौछा में जारी उर्स व मेला के मद्देनजर भारी सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा तथा उच्च अधिकारी भी पैनी नज़र रखेंगे।
टांडा नगर क्षेत्र के श्री झातखण्ड महादेव मंदिर पर श्री झारखंड महादेव कांवड़िया सेवा मंडल की तरफ से शिवभक्तों के लिए विशाल कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन पूर्व वर्षों की तरह किया जा रहा है जहां भक्तों के नहाने व पांव की सूजन के लिए गर्म पानी का इंतेज़ाम किया जाएगा। चिकित्सीय सेवा के साथ अनवरत प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।

वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने बताया कि विगत 20 वर्षो के भांति इस वर्ष भी सेवा ही धर्म टीम द्वारा कावड़ यात्रा सेवा की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक मीटिंग में तय हुआ है कि 19, 20 व 21अगस्त को तीन दिन कावड़ यात्रा के लंगर, गर्मजल, चाय, दवा वा भजन कीर्तन की सेवा मेला पेट्रोल पंप पर की जायेगी।
बहरहाल जनपद से कांवरियों का जत्था रवाना होने शुरू हो चुका है जो पैदल मार्ग चलकर आगमी 21 अगस्त को नागपंचमी पर्व पर महादेव का जलाभिषेक करेगा। कांवर यात्रा को लेकर प्रशासन ने जहां सख्त सुरक्षा का इंतेज़ाम किया है वहीं श्री शिवभक्तों का जगह जहग पर भव्य स्वागत करने की भी तैयारियां की जा रही है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!