WhatsApp Icon

जरूरतमंदों की सेवा करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं – आलोक शाक्य

Sharing Is Caring:

पूर्व मंत्री नेंं नि:शुल्क वस्त्र वितरण का फीता काटकर किया शुभारम्भ

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। पूर्व मंत्री आलोक शाक्य ने कहा है कि गरीवो की सेवा करने से बडा कोई पुण्य कार्य नही है गरीवो की सेवा करने से मन को शान्ति मिलती है। पूर्व मंत्री नगर के जी.टी. रोड़ स्थित गुलजार कॉलोनी में आलिया मैमोरियल सेवा संस्थान के द्वारा गरीबो कों निशुल्क जूता,कम्बल, जैकट, शॉल,स्वेटर वितरित समारोह मे लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सर्दी के मौसम में संपन्न परिवार के लोगों की हालत खराब हो जाती है, तो ऐसे में सड़कों पर और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों की और उनके बच्चों की क्या हालत होगी इसी दर्द को समझते हुए कि हम सभी को गर्म कपड़ों का दान देकर गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कस्बे के लोगों से अपील कि जो लोग जिन गर्म वस्त्रों को वह अपने प्रयोग में नहीं ला रहे हैं ऐसी वस्तुओं व जिनके पास ईश्वर की कृपा से नए गर्म कपड़े , जूता, कम्बल, खरीद कर अपने आस-पास की झुग्गी झोपडियों में देकर गरीब लोगों का सहयोग करें ताकि वे भी ठंड से अपना बचाव कर सकें। गरीब की सहायता करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इस मौके पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मैनेजर कुलपति मिश्रा, समाजसेवी गुलजार मास्टर, इकबाल अहमद, अहमद अली, समाजसेवी जामा मस्जिद सदर शकील खान उर्फ , ऋषि यादव, सपा नगर अध्यक्ष उवैश रशीद,हाफिज रिजवान, असलम आदि लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

फ्रॉड कॉल से सावधान, डिजिटल अरेस्ट से मचा हड़कम्प

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

error: Content is protected !!