मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भीषण ठण्ड के कहर से मानव जीवन बचाने के उद्देश्य से सीओ सिटी व थाना प्रभारी दन्नाहार ने जरूरतमंदों को कम्बल भेंट कर मानव कर्तव्य का निर्वाह किया जिसको क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कड़ाके की ठण्ड में सीओ सिटी अमर बहादुर व थाना प्रभारी दन्नाहार विनोद कुमार द्वारा ठिठुरते मज़दूरों व जरूरतमंद महिलाओं व बच्चों में कम्बल का वितरण किया।
बताते चलेंकि सीओ सिटी अमर बहादुर अपने सामाजिक कार्यों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं जिसके कारण उनकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
भीषण ठंड में सीओ सिटी व थाना प्रभारी दन्नाहार द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया जा रहा है कम्बल


