WhatsApp Icon

कलाम यूथ नेतृत्व सम्मेलन 2023 में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे बजरंगी भाईजान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली/अम्बेडकरनगर: विदेश में फंसे बेसहाय प्रवासी मज़दूरो की रिहाई एवं वतन वापसी के निरंतर मुहीम चलाने वाले सैयद आबिद हुसैन उर्फ बजरंगी भाईजान को कलाम युवा नेतृत्व सम्मेलन-2023 में आमंत्रित किया गया है।

बहुचर्चित समाज सेवी डॉक्टर सैयद आबिद हुसैन को प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में डॉ कलाम युवा रत्न पुरस्कार 2023 के लिए आमंत्रित कीट गया है। उक्त सम्मान प्राप्ति के लिए सैयद आबिद हुसैन को एक पत्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मुन्ना कुमार द्वारा प्राप्त हुआ है जिसमे उन्होंने लिखा है कि कलाम यूथ लीडरशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए डॉ आबिद आबिद हुसैन को एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में आमंत्रित करते हुए मुझे खुशी हो रही है।
सम्मान समारोह “विश्व में शांति लाने के लिए युवा क्लबों के माध्यम से भविष्य की तैयारी विषयक साथ समृद्धि” पर अधरोत है जिसे ख्वाब फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उक्त समारोह का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय युवा केंद्र चाणक्यपुरी नई दिल्ली में आगमी 27, 28 व 29 जुलाई 2023 को आयोजित किया जाएगा।
ख्वाब फाउंडेशन की टीम ने श्री आबिद के समाज सेवा के काम और योगदान की समीक्षा किया और समाज के प्रति एक जबरदस्त सेवा के रूप में मान्यता भी दिया है जिसके कारण श्री आबिद को एक पात्र के रूप में चुना गया है।
पत्र में कहा गया कि कलाम युवा रत्न पुरस्कार 2023 डॉ ए पी जे अबुल पूर्णतिथि के मौके कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं विश्व में शांति व समृद्धि लाने में श्री आबिद का योगदान महत्वपूर्ण है। श्री आबिद द्वारा विदेशों में फंसे पांच सौ से अधिक लोगों को वापस लाने मर महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया गया है जिसके लिए उन्हें सममित कोय जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मिलने की सूचना पर श्री आबिद के परिजनों, शुभचिंतको सहित अम्बेडकर नगर वासियो में खुशी की लहर दौड़ गई है। श्री आबिद मूल रूप से अम्बेडकर नगर जनपद की टाण्डा तहसील के भगाही गाँव निवासी हैं जो भोपाल में रहकर अपना जीवन यापन करते हुए समाजसेवा कर रहे हैं।

अन्य खबर

रेडियंट कालेज के छात्रों ने कूड़ा प्रबन्धन पर बनाया ऐसा मॉडल कि राष्ट्रीय प्रदर्शनी में मिल गया स्थान, बधाइयों का दौर जारी

चुनाव प्रचार के अंतिम समय मे भाजपा ने झोंकी ताकत, धुंआधार जन सम्पर्क और चौपाल

रोकें तो वोट डालने जरूर जाना: अखिलेश यादव

error: Content is protected !!