मैनपुरी: भोगांव। नगर की फिजा विगड न पाये उसके लिये शासन प्रशासन कही पर भी कोई कोर कसर नही छोड रहा है। जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन मिश्रित आबादी बाले क्षेत्रो मे ड्रोन कैमरा का भी सहारा ले रहा है। गुरूवार को सांय थाना पुलिस ने नगर के मुख्य बाजार मे भ्रमण कर किसी भी प्रकार की अराजकता के लिये लोगो को सख्त हिदायत दी। ज्ञात हो कि विगत माह मुस्लिम समाज के पैगम्वर साहव के लिये भाजपा
प्रवक्ता नें अशोभनीय टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद कानपुर सहित देश के कई राज्यो मे हिसां की खवरे आई थी जनपद मे भी बिरोध को लेकर कुछ समय गतिबिधियां हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने पुलिसnक्षेत्राधिकारी सहित थाना प्रभारी को शान्ती व्यवस्था बनाये रखने के सख्त निर्देश दिये थे जिस पर विगत दिवस थाना कोतवाली मे उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओ को बुलाकर नगर की शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने की अपील की थी आज शुक्रवार को जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन कोई भी कसर नही छोडना चाहता जिसके लिये गुरूवार को थाना पुलिस ने नगर की मिश्रित आवादी मे ड्रोन कैमरे से नजर रखी और शाम कों पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने नगर के मुख्य बाजार मे भ्रमण
किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह ने बताया कि लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है अगर इसके बाद भी नगर मे अराजकता फैली तो कडी कारवाही की जायेगी।
जुमा की नमाज़ को लेकर प्र्रशासन हुआ सतर्क – ड्रोन के सहारें गतिविधियों पर नजर


