मैनपुरी: भोगांव। जुमा की नमाज़ भारी पुलिस बल के बीच मे मुस्लिम समाज के लोगो ने नगर की अलग अलग मस्जिदो मे अदा की गई। नवाज शान्तिपूर्वक अदा होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार को जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन बेहद चैकन्ना था पूर्व मे ही प्रशासन ने मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओ को थाना कोतवाली मे बुलाकर बैठक कर
शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की थी गुरूवार को सांय नगर के छोटा बाजार स्थित प्राथमिक बिधालय मे ड्रोन कैमरा का अभ्यास किया गया था और मिश्रित आबादी मे कैमरे की मदद से गतिबिधिया देखने की योजना बनाई गई थी। शुक्रवार को प्रातः से ही उपजिलाधिकारी कुल्देव सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रकेश सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र बहादुर सिंह ने नगर के मुख्य बाजार का भ्रमण किया और जामा मस्जिद के निकट ही नवाज अदा होने तक जमे रहे। नगर की मस्जिदो के निकट सुरक्षा के दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। नवाज शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
शान्तिपूर्वक अदा हुई जुमा की नमाज़ के बाद प्रशासन ने लिया राहत की सांस


