मैनपुरी (रिपोर्ट: गुलज़ार शकील) भोगांव। नगर एंव कस्बा आलीपुर खेड़ा स्थिति मस्जिद पर जुमे की नवाज अदा की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नगर एंव ग्रामीण अचलो की मस्जिदो पर पुलिस का कडा पहरा रहा। नवाज शान्तिपूर्वक सम्पन्न होनें पर पुलिस ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को जुमे की नवाज को लेकर प्रशासन पहले से ही सतर्क था शुक्रवार को दोंपहर ज्ञात हो कि विगत शुक्रवार को कानपुर मे जुमें की नमाज़ कें बाद बबाल हो गया था इसी प्रकरण को लेकर शुक्रवार को पुलिस काफी सतर्कनरही।उपजिलाधिकारी कुल्देव सिंह एंव पुलिस क्षेंत्राधिकारी चन्द्रकेश ने पुलिस बल के साथ नगर की मस्जिदो के बाहर निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने लोगो से किसी भी बहकावे मे न आने की अपील की।
इस मौके अनिल कुमार,अमित,अहमद अली,आरिफ अली,हाफिज रिजवान, कुमार,वसीम अलवी,सद्दाम मंसूरी,रियाजुद्दीन,नसीम
अख्तर,राशिद,बुन्दू खान,शाहवान खान,अमीनुद्दीन आदि मौजूद रहे।


