WhatsApp Icon

जेपीसी चेयरमैन व सुन्नी जमीयत उलेमा के बीच हुई सफल बैठक में वक्फ़ मामलों पर हुई विशेष चर्चा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मुम्बई: वक्फ़ संसोधन विधेयक 2024 को लेकर मुस्लिम समाज काफी चिंतित है। वक्फ़ विधेयक मामलों की त्रुटियों को संशोधित करने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाई गई।

जेपीसी के चेयरमैन सांसद जगदम्बिका पॉल ने ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा के राष्ट्रीय चेयरमैन व दरगाह किछौछा के सज्जादानशीन मौलान सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां से विशेष मुलाकात किया।उक्त अवसर पर मुम्बई स्थित जिमखाना में विशेष बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा व रज़ा अकेडमी द्वारा जेपीसी चेयरमैन सांसद जगदम्बिका पॉल का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। उक्त मौके पर मखदूम अशरफ सिमनानी के वंशज मौलाना सैय्यद मोईनुद्दीन अशरफ (मोईन मियां) ने कहा कि देश में वक्फ़ संपत्तियां मुस्लिम समाज की है और वक्फ़ मामलों में मिले हक को कमज़ोर करने के उद्देश्य से साजिश के तहत वक्फ़ संसोधन विधेयक 2024 लाया गया है। श्री मोईन ने कहा कि जगदम्बिका पॉल जी के चेयरमैन बनने से उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे मुस्लिम में न्याय की आशा बढ़ गई है और उन्हें यकीन है कि पूर्व की तरह वक्फ़ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का हक बरकरार रहेगा। इस दौरान श्री पॉल को ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल उलेमा की तरफ से एक ज्ञापन भी सौंप गया है। उक्त मौके पर रज़ा अकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!