मैनपुरी (भोंगाव। रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील ) विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में जल जीवन मिशन द्वारा बड़ा खेल किया गया है।हर घर जल योजना के अंतर्गत प्रत्येक राजस्व गाँव से 5 -5 महिलाओं का चयन हो रहा है।जिसमें स्वंम सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है।लेकिन ऐसा ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में ऐसा नहीं हुआ है।यँहा ग्राम बरधनियाँ की 5 महिलाओं का फर्जी तरीके से चयन कर लिया है।जबकि उक्त गांब राजस्व गांव भी नहीं है।जबकि आलीपुर खेड़ा में 16 महिला स्वंम सहायता समूह है।और कई महिलाओं ने आवेदन भी किया था लेकिन इनको वरीयता न देकर बरधनियाँ की 5 महिलाओं का चयन कर लिया और उनको प्रशिक्षित कर किट भी प्रदान कर दी गई।कविता देवी का कहना है कि मैने कई बार आवेदन के साथ समूह की बैठकों में भी नाम अंकित कराया लेकिन मुझसे कहा गया कि नियुक्त हो चुकी है अब कुछ नहीं होगा।ग्राम प्रधान सन्तप्रकाश स्वर्णकार ने वताया कि राजस्व गांव आलीपुर खेडा है जबकि वरीयता दूसरे गांव को दी गई है जो सरासर गलत है।इस विषय पर मैने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है।जिसकी जल्द जांच का भरोसा दिया गया है।इस मौके पर मुन्नी देवी,रंजना,पूजा,ऊषा देवी,रेशमा देवी कठेरिया,रजनी,अनीता देवी,प्रियंका,सरोजनी आदि मौजूद थीं।