अम्बेडकरनगर: शासन की मंशा के खिलाफ संयुक्त जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा सहायक के सहारे जमकर अवैध धन उगाही की जा रही है। परेशान मरीजों पर दबाव बना कर जहां बाहर से सामान लाने पर मजबूर किया जाता है वहीं अवैध धन को नगद लाने की हिदायत भी दी जाती है।
मुकेश कुमार द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत दर्ज कराई गई है कि उनके छोटे भाई के पैर का ऑपरेशन जिला अस्पताल में हुआ था जिसमें रॉड लगाई गई थी।समयावधि पूरी होने के बाद रॉड निकलवाने के लिए 18 सितंबर को छोटे भाई को लेकर जिला अस्पताल में डॉक्टर पुरेन्द्र से भेंट किया तो उन्होंने अपने सहायक से बात करने को कहा। डॉक्टर के सहायक से बात हुआ तो उसने पांच हजार रुपये का खर्चा बताया। पीड़ित द्वारा मोबाइल पर वार्ता करते हुए पैसा कम कराने का प्रयास किया गया लेकिन सहायक जी ढाई हजार से कम करने को तैयार नहीं हुए और 400 रुपये की सरकारी पर्ची अलग से कटवाने का निर्देश दिया। पीड़ित पैसा ना होने की गुहार करता रहा लेकिन साहब के सहायक नहीं माने। उक्त ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुकेश कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र देते हुए निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग किया जिससे भविष्य में किसी का आर्थिक व मानसिक शोषण ना किया जा सके।