बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र के सुलुई गांव में गुरुवार को शार्ट सर्किट से घुरा राम पुत्र स्व. हिराराम की दो झोपड़ियों में लगी भीषण आगे से जहां लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं एक गाय भी बूरी तरह से झुलस गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घुरा राम एक झोपड़ी कि शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गयी जब तक वे घुआउठने लगी तो मवेशियों को बचा पाते तब तक एक गाय जहां बूरी तरह झुलस वहीं झोपड़ी में रखे घर-गृहस्थी का लाखों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। ग्राम प्रधान विन्दा देवी व प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
आग लगने से झोपड़ी नुमा घर जलकर स्वाहा – मवेशियों को भी हुआ नुकसान
