WhatsApp Icon

आग लगने से झोपड़ी नुमा घर जलकर स्वाहा – मवेशियों को भी हुआ नुकसान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट: अखिलेश सैनी) रसड़ा क्षेत्र के सुलुई गांव में गुरुवार को शार्ट सर्किट से घुरा राम पुत्र स्व. हिराराम की दो झोपड़ियों में लगी भीषण आगे से जहां लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं एक गाय भी बूरी तरह से झुलस गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घुरा राम एक झोपड़ी कि शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गयी जब तक वे घुआउठने लगी तो मवेशियों को बचा पाते तब तक एक गाय जहां बूरी तरह झुलस वहीं झोपड़ी में रखे घर-गृहस्थी का लाखों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। ग्राम प्रधान विन्दा देवी व प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!