WhatsApp Icon

फ्री में ज़ेवर साफ करने वाला गिरोह महिलाओं से कर रहा है ठगी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) गहना साफ करने वाले गिरोह के दो सदस्यों ने गुरूवार को दोपहर में रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पीछे रहने वाली एक महिला से 30 हजार के गहनों पर हाथ साफ कर रफ्फू-चक्कर हो गये। अस्पताल के पीछे निवास करने वाली रुकसाना खातून अपने घर में अकेली थीं इस दौरान दो युवक महिला से फ्री में गहना साफ करने की बात की और एक तांबे का लोटा एवं चांदी के छागल साफ करके दिखाने पर रुकसाना को विश्वास हो गया। उसके बाद उन्होंने अपने कान की बाली तथा हाथ से अंगूठी निकाल कर साफ करने को दे दी। इस दरम्यान उच्चकों द्वारा पाउडर भरा प्लास्टिक महिला को देते हुए कहा की इसको फ्रीज में रख दे इसको आधा घंटा बाद निकालना और वे चल दिये। लगभग आधे घंटे बाद रूखसाना ने प्लास्टिक को खोला तो उसमें गहने के बजाय दो पत्थर रखे देख उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गयी। उच्चकों की काफी खोजबीन की गयी किंतु वे भागने में सफल रहे।

अन्य खबर

फ्रॉड कॉल से सावधान, डिजिटल अरेस्ट से मचा हड़कम्प

गमछा के सहारे पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, सनसनी

आरोप प्रत्यारोप व कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुआ कटेहरी उपचुनाव, ईवीएम में कैद हुए भविष्य

error: Content is protected !!