अम्बेडकरनगर: विद्युत विभाग के एक लाइन मैन व एक अवर अभियंता पर मनबढ़ पिता पुत्र ने गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया तथा गाड़ी पर पथराव किया। पुलिस से मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई है अन्यथा की हालत में क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करने की चेतावनी भी दी गई है।
मामला बसखारी थानाक्षेत्र के खेमपट्टी गाँव का है जहां एनसीसी कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा था जिसे गाँव के विपिन दूबे पुत्र अजय दूबे व अजय दूबे पुत्र शैलेन्द्र दूबे द्वारा ज़बरदस्ती बिजली तार को शिफ्ट करने का प्रयास कोय गया जिसकी सूचना पर लाइन मैन वीरेंद्र कुमार यादव को भेजा गया जिसे उक्त पिता पुत्र द्वारा गाली गलौज कर अभद्रता की गई। लाइन मैन की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता शहाबुदीन अली पहुंचे तो विपिन दूबे व अजय दूबे आक्रोशित होकर हमलावर हो गए और जान से मारने का प्रयास किया। जेई व लाइन मैन ने भागने का प्रयास किया तो चार पहिया वाहन पर पथराव भी किया गया। जेई व लाइन मैन ने बसखारी पुलिस को तहरीर देते हुए दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा पैदा करने, गाली गलौज, मार पीट व जानलेवा हमला की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की गोहार लगाई है। विद्युत विभाग के एसडीओ वीरेन्द्र शुक्ला ने चेतावनी दिया कि अगर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी नहीं की गई तो मज़बूरन विद्युत सप्लाई बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा।
बहरहाल बिजली तार को अपनी मंशानुसार शिफ्ट करवाने पर रोक लगाने वाले लाइन मैन व जेई पर जानलेवा हमला करने का समाचार प्राप्त होते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया और शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर। बसखारी क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद करने की चेतावनी भी दे दिया है जिसका खामियाजा आम जनता को भी भुगतता पड़ सकता है।
