WhatsApp Icon

पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन – सीओ ने छापामार कर वाहन कराया सीज़

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) सिरौली कस्बा और आसपास के इलाके में खनन माफिया काफ़ी समय से सक्रिय हैं। अवैध खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। मंगलवार की रात को भी सिरौली में अवैध खनन हो रहा था। तभी सीओ आंवला चमन सिंह छावड़ा ने सिरौली में रात करीब एक बजे छापामार कर दो ट्रेक्टर ट्राली और एक जेसीबी को पकड़ लिया। जेसीबी चालक मशीन छोड़कर फरार हो गया। सीओ ने पकड़े गए वाहनों और ट्रेक्टर चालकों को सिरौली पुलिस के हवाले कर दिया। सिरौली पुलिस इसके बाद भी खनन माफिया पर मेहरबान नजर आई। पकड़े गए चार युवकों को छोड़ दिया जबकि ट्रेक्टर ट्राली और जेसीबी को सीओ के निर्देशानुसार सीज कर दिया। बताया जाता है कि जेसीबी सिरौली के ही बुंदा खां की है। इसके अलावा हरदासपुर और नबाबपुरा क्षेत्र में भी खनन तेजी से किया जाता है।

अन्य खबर

अंतर्जनपदीय डीज़ल चोरों व खरीदारों को पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ़्तार

पत्नी की शिकायत पर पति के बक्से से बरामद हुआ असलहा, गिरफ्तार

भाजपा टाण्डा नगर की कार्य समिति परिचयात्मक बैठक सम्पन्न, मन की बात प्रत्येक घर पहुंचाने का आह्वान

error: Content is protected !!