बरेली (रिपोर्ट: कुनाल आर्य सोना) सिरौली कस्बा और आसपास के इलाके में खनन माफिया काफ़ी समय से सक्रिय हैं। अवैध खनन माफियाओं को स्थानीय पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। मंगलवार की रात को भी सिरौली में अवैध खनन हो रहा था। तभी सीओ आंवला चमन सिंह छावड़ा ने सिरौली में रात करीब एक बजे छापामार कर दो ट्रेक्टर ट्राली और एक जेसीबी को पकड़ लिया। जेसीबी चालक मशीन छोड़कर फरार हो गया। सीओ ने पकड़े गए वाहनों और ट्रेक्टर चालकों को सिरौली पुलिस के हवाले कर दिया। सिरौली पुलिस इसके बाद भी खनन माफिया पर मेहरबान नजर आई। पकड़े गए चार युवकों को छोड़ दिया जबकि ट्रेक्टर ट्राली और जेसीबी को सीओ के निर्देशानुसार सीज कर दिया। बताया जाता है कि जेसीबी सिरौली के ही बुंदा खां की है। इसके अलावा हरदासपुर और नबाबपुरा क्षेत्र में भी खनन तेजी से किया जाता है।
पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा अवैध खनन – सीओ ने छापामार कर वाहन कराया सीज़
