बलिया (रिपोर्ट अखिलेश सैनी) शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के कन्या प्राथमिक विद्यालय जाम में बुधवार को नई शिक्षा नीति के तहत चलाये जा रहे निपुण भारत मिशन के तहत बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओ ने उत्साह पूर्ण माहौल में विविध आयोजनों में अपने शानदार जौहर का प्रदर्शन कर शिक्षकों सहित अभिभावकों को आश्चर्य चकित कर दिया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह, सहायक अध्यापक रेनू मौर्या, रंजना वर्मा तथा शिक्षामित्र निर्मला की देख-रेख में बच्चों ने विविध आयोजनों व खेलों तथा प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बाल मेला आयोजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने कहा कि निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों को कर के सीखने पर जोर दिया जा रहा है ताकि बच्चे अपनी रूचि के अनुरूप अपनी प्रतिभा को प्रोत्साहित कर सकें।