WhatsApp Icon

मुफ्ती मासूम साकिब बने जमियत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय महासचिव

Sharing Is Caring:


अम्बेडकरनगर: देश की आज़ादी से लेकर सभी सामाजिक कामों में अहम भूमिका निभाने वाला बेहद लोकप्रिय संगठन जमियत ए उलमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने जनपद के भियांव निवासी मुफ्ती सैय्यद मासूम साक़िब को जमियत उलेमा हिन्द का राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी मनोनीत किया है जिससे पूरे देश के विशेष रूप से पढ़े लिखे मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है।

राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहे बड़े धार्मिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बन कर मुफ़्ती मासूम साकिब में जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश का नाम रौशन हुआ है।
वर्तमान समय में सैय्यद मासूम साक़िब बेंगलोर से करीब रायचोटी क्षेत्र में कार्यरत हैं और अपने पैतृक आवास भियांव में भी बराबर उनका आना जाना रहता है।

मुफ्ती सैय्यद मासूम साक़िब की प्राथमिक शिक्षा भियांव के मदरसे में हुई उसके बाद जलालपुर के मशहूर आदारे मदरसा करामतिया से पढ़ कर विश्व विख्यात मदरसा दारुल उलूम देवबंद से मुफ्ती की डिग्री हासिल करके मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर दक्षिण भारत में दीनी व सामाजिक कामों में लम्बा वक्त गुज़ारा।

जमीयत उलेमा हिन्द जिला अम्बेडकरनगर के कार्यवाहक अध्यक्ष मौलाना अदील अहमद व महासचिव मुफ़्ती महबुबुर्रहमान ने मुफ़्ती मासूम साकिब को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत होने पर जिला कमेटी की तरफ से मुबारकबाद पेश किया है। जिला महासचिव मुफ़्ती महबुबुर्रहमान ने कहा कि हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है कि जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का पैतृक घर टाण्डा है और राष्ट्रीय महासचिव मुफ़्ती मासूम साकिब भी जनपद भियांव के हैं तथा प्रदेश अध्यक्ष मौलाना अशहार रशीदी का भी जनपद से काफी गहरा सम्बंध है।

मुफ्ती सैय्यद मासूम साक़िब को जमियत ए उलमा हिन्द का जनरल सेक्रेटरी बनाये जाने पर जहाँ पूरे जिले से लोगों ने खुशी ज़ाहिर किया और मुबारकबाद दिया वहीँ मुख्य रूप से फलाहे मिल्लत तहरीक के संस्थापक यासिर हयात व भियांव के मास्टर अख्तर साहब, पूर्व मेजर असग़र अली, मास्टर क़य्यूम साहब, मुस्तकीम अहमद समेत तमाम लोगों ने खुशी प्रकट किया।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.