WhatsApp Icon

जल जीवन मिशन की बैठक में कार्यों में शिथिलता पर जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

जल जीवन मिशन की बैठक में कार्यों में शिथिलता पर जिलाधिकारी ने जताई नाराज़गी

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित किया गया।

अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 571 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाए निर्माणाधीन है, जिसमें 11313 किमी पाइप लाइन के सापेक्ष 9399 किमी का पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 297670 गृह संयोजन (घरेलू कनेक्शन) के सापेक्ष 274069 गृह संयोजन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जनपद में कुल 75 योजनाओं में शिरोपरी जलाशय का कार्य पूर्ण हो गया है, इन योजनाओं में टंकी के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। जनपद में लगभग 372 राजस्व ग्रामो में जलापूर्ति सुबह अथवा शाम रोस्टर के माध्यम से कराई जा रही है। लगभग 36 योजनाए में पूर्ण रूप से समस्त कार्य करा दिया गया है।
कटेहरी विधानसभा में सभी राजस्व ग्राम में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है जिसमें 80210 गृह संयोजन के सापेक्ष 69587 गृह संयोजन का कार्य करा दिया गया है। कुल 16 योजनाओं में जलापूर्ति टैंक के माध्यम से किया जा रहा है। कुल 135 राजस्व ग्रामों में जलापूर्ति कराया जा रहा है कटेहरी विधानसभा में तोडे गये 597 किमी रोड के सापेक्ष 444.33 किमी रोड मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा 306 राजस्व गांव के समस्त सड़कों की मरम्मत करा दिए गये है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री अविनाश द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि विशेषकर कटेहरी विधानसभा में शेष रोड मरम्मत का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिए जाए एवं समस्त राजस्व ग्रामों में माह के अंत जलापूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें तथा शिरोपरी जलाशय हेतु आवश्यक टीम तत्काल लगाकर कार्य कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!